
dulhan ka apaharan
दूल्हे की गाड़ी का कांच फोड़, दुल्हन को उठा ले गए बदमाश
dulhan ka apaharan: मध्य प्रदेश के गुना में फिल्मी स्टाइल में एक दुल्हन का अपहरण हुआ है. यहां कुछ बदमाशों ने नेशनल हाइवे पर दूल्हे की गाड़ी रोकी और कांच फोड़कर दुल्हन को उठाकर ले गए. इस घटना बाद दूल्हा सहित पूरी बारात थाने पहुंची..
फिल्मी स्टाइल में दुल्हन का अपहरण

राजस्थान के सवाई माधोपुर के रहने वाले एक युवक की शादी अशोकनगर में हुई. शादी समारोह खत्म होने के बाद बारात सवाई माधोपुर वापस लौट रही थी.तभी रास्ते में NH-46 पर देहरी गांव के पास बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर दूल्हे की गाड़ी को रोका, कांच फोड़ा और दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया. गाड़ी के चारों टायर चाकू से फोड़ दिए. इसके बाद बदमाश दुल्हन को उठाकर भाग गए.
Read More:- Music Beyond The Beats: रिश्ते और दांपत्य जीवन की गहराइयों का एक खूबसूरत सफर
प्रेम प्रसंग का एंगल
घटना को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है। दरअसल मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, जब बदमाश दूल्हे पर चाकुओं से हमला कर रहे थे, इस दौरान दुल्हन बदमाश का नाम आकाश बोलकर मारपीट नहीं करने की गुहार लगा रही थी।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
गाड़ी मिली, दुल्हन नहीं
dulhan ka apaharan:- इस वारदात की सूचना विक्रम ने फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रूठियाई चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और दूल्हे से पूरी जानकारी ली। घटनास्थल और नेशनल हाईवे पर लगे CCTV कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।