Reporter:- Waseem Uddin
सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के ग्राम पंचायत मुंगावली दोराहा के ग्राम बाजार गांव में श्मशान घाट तक जाने वाले लोगो को कई परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है यहां ना ही पक्की सड़क है और ना ही बारिश से बचने के लिए टीनसेट बना हुआ है मजबूरन अंतिम संस्कार करने आने वाले लोग मुसीबतों का सामना करते हुए अंतिम संस्कार करते है कारण यह ही कि यहां श्मशान घाट एक ही इसी बजह से यहां के ग्रामीण अंतिम संस्कार करते है। यहां से ताजा मामला गुरुवार को सामने आया बुजुर्ग महिला का देहांत हो गया था। जिससे ग्रामीणों को एक नाले वाले रास्ते से गुजरना पड़ा ग्राम बाजार गांव के पूर्व सरपंच विष्णु शर्मा ने बताया कि शमशान की 5 एकड़ भूमि है जो शासन रिकॉर्ड में दर्ज है। लेकिन गांव के ही लोगों ने शमशान की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है ना ही रास्ता बन पा रहा है और ना यहाँ अन्य विकासकार्य हो रहा है अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके है कि वह कानून को दरकिनार कर रास्ता में भी अतिक्रमण कर लिया है।
बारिश के दिनों में नाला, बनता है परेशानी का सबब
बता दें कि बाजार गांव के समीप का नाला जो बारिश के दिनों में ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। परन्तु जिम्मेदार इस और कोई ध्यान नही दे रहे है नाले पर रपटा या पुलिया का निर्माण हो जाता तो ग्रामीणों को परेशानी से निजात मिल जाती ऐसा कहना यहां के ग्रामीणों का है
शिकायत को जिम्मेदारों ने किया अनसुना
वहीं बाजार गांव के ही निवासी प्रदीप शर्मा ने बताया की हम गांव के लोगों ने कई बार सरपंच, पटवारी को अवगत कराया है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस दौरान बाजार गांव के निवासी विष्णु शर्मा ने बताया की शमशान घाट की 5 एकड़ भूमि है। जिस पर गांव के लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसका आवेदन गांव के लोग सरपंच, पटवारी, तहसीलदार तक को दे चुके है। लेकिन प्रशासन की और से अभी कोई कार्यवाही नहीं को गई है।
