Border-Gavaskar Trophy 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चर्चा का केंद्र मुख्य रूप से भारतीय खिलाड़ी और टीम की रणनीति है। रोहित शर्मा का पहला टेस्ट न खेलना, शुभमन गिल की चोट, और विराट कोहली व जसप्रीत बुमराह पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की कवरेज ने सुर्खियां बटोरी हैं। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई टीम के बड़े नाम जैसे स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और कप्तान पैट कमिंस भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा माने जा रहे हैं। लेकिन एक नाम जो अभी तक छिपा हुआ है, वह है विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी, जिनकी हालिया फॉर्म उन्हें भारत के लिए बड़ा चुनौती बना सकती है।
Contents
एलेक्स कैरी: भारत के लिए क्यों बन सकते हैं खतरा?
ऋषभ पंत जैसे स्टारडम और लोकप्रियता से दूर, एलेक्स कैरी ने अपनी हालिया पारियों से खुद को साबित किया है। खासकर पिछले दो महीनों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया। साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 6 पारियों में 90 के औसत से 452 रन बनाए, जिसमें दो शानदार शतक शामिल हैं। उनके स्कोर—90, 111, 42, 123 (नाबाद), 44, और 42—इस बात की गवाही देते हैं कि वह शानदार फॉर्म में हैं।
Read More- Ind Vs Aus Test 2024: टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी टीम इंडिया, पर्थ में किया मैच सिमुलेशन
Border-Gavaskar Trophy 2025: भारत के खिलाफ कैरी का रिकॉर्ड
हालांकि, एलेक्स कैरी का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अब तक औसत रहा है। उन्होंने 8 पारियों में सिर्फ 170 रन बनाए हैं। लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें हल्के में नहीं ले सकती। अगर भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को जल्दी निपटाने में कामयाब भी हो गए, तो कैरी मिडिल ऑर्डर में चुनौती पेश कर सकते हैं।
भारतीय टीम को कैरी से सावधान रहना होगा
जहां ऑस्ट्रेलिया की सफलता स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा जैसे बल्लेबाजों पर निर्भर करती है, वहीं पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन जैसे गेंदबाजों की काबिलियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। लेकिन एलेक्स कैरी की मौजूदा फॉर्म भारतीय गेंदबाजों के लिए नया सिरदर्द बन सकती है।