Border 2 Teaser launch Day: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर आज लॉन्ज होने वाला है। ऐसे टीम के कुछ लोग टीजर लॉन्च के पहले 16 दिसंबर यानि की आज सुबह सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान एक्टर अहान शेट्टी , फिल्म के प्रॉड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता भगवान के दर्शन किए और फिल्म की सफलता की कामना की।
Border 2 Teaser launch Day: कब होगा टीजर रिलीज?
‘t-series’ ने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 15 दिसंबर को एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने टीजर रिलीज की डेट और टाइम की घोषणा की। बताया गया सीरीज 16 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे रिलीज होगा। यह ऐलान करते हुए कैप्शन में लिखा कि- “एक ऐसा पल जिसने देश के इतिहास को रचा, अब नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा।”
View this post on Instagram
इस ऐलान के बाद से ही फैंस टीजर देखने को काफी एक्साइटेड हैं।
Border 2 Teaser launch Day: फिल्म को लेकर हुआ था विवाद
बॉर्डर 2 की जब अनाउंसमेंट हुई तो फिल्म विवादो में आ गई क्योकि इस फिल्म में एक्टर दिलजीत दोसांझ भी हैं, दिलजीत के इस फिल्म में होने से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज (FWICE) ने सवाल उठाएं थे। फेडरेशन ने इस मुद्दे पर सनी देओल, भूषण कुमार और इम्तियाज अली को पत्र लिखकर अपील की थी कि वे दिलजीत के साथ काम करने पर पुनर्विचार करें।


‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत पर सवाल…
फेडरेशन का कहना था कि एक देशभक्ति आधारित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में पाक कलाकार के साथ काम करने वाले अभिनेता को लेना अनुचित हो सकता है। उन्होंने खासतौर पर सनी देओल से फिल्म में दिलजीत के साथ काम करने पर दोबारा सोचने की अपील की थी।

भूषण कुमार ने की फेडरेशन से बात, FWICE ने वापस लिया आदेश..
हाल ही में एक इंटरव्यू में FWICE के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने खुलासा किया कि भूषण कुमार ने फेडरेशन से दिलजीत की शूटिंग जारी रखने की गुजारिश की थी। फेडरेशन ने इस पर सहमति जताई और अब दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा बने।
“कभी नहीं लूंगा दिलजीत को अपनी फिल्मों में” – अशोक पंडित
हालांकि, निर्माता और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा कि वे दिलजीत दोसांझ को भविष्य में अपनी किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे। उन्होंने FWICE को इस बाबत एक चिट्ठी भी भेजी है और कहा कि दिलजीत के खिलाफ नॉन-कोऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा।
Read More-Karila Dham Temple MP: ऐसा मंदिर जहां बिना राम के विराजमान है माता जानकी!

‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट तय – 23 जनवरी 2026
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
