Border 2 Song launch: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सांग ‘घर कब आओगे’ के लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में भारत – पाकिस्तान बॉर्डर के पास ऐतिहासिक लोंगेवाला – तनोट इलाके में रखा गया। यह आयोजन BSF जवानों के बीच किया गया। इस फिल्म के कलाकरों ने जवानों के साथ ‘घर कब आओगे’ में डांस भी किया।
बता दें कि, लॉन्चिंग इवेंट के दौरान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल और इस फिल्म के को – एक्टर्स वरुण धवन, अहान शेट्टी, फिल्म के को प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता, सिंगर सोनू निगम समेट टीम के कई लोग शामिल हुएं।
Border 2 Song launch: राजस्थान जैसलमेर में हुआ इवेंट
लोंगेवाला – तनोट माता मंदिर के पास बने एम्फीथिएटर में लाइव परफॉर्मेंस दी गई। इस दौरान जब अहान शेट्टी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने सनी देओल के पैर छूएं और उनका आशीर्वाद लिया। सिंगर सोनू निगम ने इवेंट में ‘घर कब आओगे’ गाना गाया।
View this post on Instagram
Border 2 Song launch: वरुण धवन ने दिया भक्ति का संदेश
गाने के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान एक्टर ने साल 1971 के युद्ध के बारे में जिक्र किया और इस इवेंट में एक्टर ने कहा कि- “भारत अमन और शांति में विश्वास रखता है, लेकिन बॉर्डर जैसी फिल्मों का बनना जरूरी है। इससे युवाओं को यह संदेश मिलता है कि देश मजबूत है और अगर कोई आंख उठाकर देखेगा, तो हम जवाब देने में सक्षम हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि – ‘जब हम दूसरे देश को आजादी दिला सकते हैं, तो अपने देश के लिए लड़ने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।’ उन्होंने आगे इस फिल्म का डायलॉग भी सुनाया लिखा कि- “इस बार हम बॉर्डर में घुसेंगे ही नहीं, हम बॉर्डर ही बदल देंगे।”
Also Read-In Morena miscreants opened fire on a Dalit family: दलित परिवार पर दबंगों ने की फायरिंग
View this post on Instagram
सनी देओल ने बताया बचपन का किस्सा
एक्टर ने कहा कि – ‘बचपन में उन्होंने अपने पिता की फिल्म हकीकत देखी थी, जो उन्हें बहुत पसंद आई थी। उस वक्त वह काफी छोटे थे। जब सनी देओल एक्टर बने, तो उन्होंने सोचा कि वह भी अपने पिता की तरह देशभक्ति पर आधारित फिल्म करेंगे। इसी सोच के साथ उन्होंने जे. पी. दत्ता से बात की और फिर फिल्म बॉर्डर बनी।’
फिल्म के टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होगी। गणतंत्र के अवसर पर सिनेमाघरों में देशभक्ति गूंजते दिखाई देगी।

फिल्म की स्टार कॉस्ट
‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की तरह ही है, या यूं कहे उसका स्विकल है, इसमें भी सभी एक्टर भारतीय सेना के जवान के रुप में देश की रक्षा करते नजर आएंगे। इसकी स्टार की बात करें तो इसमें बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल इनके अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन, आन्या सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा, मोना सिंह जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे।

29 दिसंबर को जारी हुआ था ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग का टीजर
T- series ने ‘घर कब आओगे’ गाने का टीजर 29 दिसंबर को जारी किया। गाने के टीजर की शुरुआत में ही ही अनु मलिक को सॉन्ग का क्रेडिट दिया जाता है और उसके साथ फेमस संगीतकार जावेद अख्तर का नाम भी शामिल किया गया, उन्होंने ही इस गाने के ऑरिजनल सॉन्ग लिखा था।
बता दें कि, ‘घर कब आओगे’ यह गाना 28 साल पहले रिलीज बॉर्डर के गाने ‘संदेशे आते हैं’ का रिक्रिएशन किया गया है। उस गाने को सोनू निगम और रुप कुमार ने आवाज दी थी, और इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे, इसके म्यूजिक को अनु मलिक ने कंपोज किया।
