जज को आया मेल

कोर्ट में 3 RDX प्लांट
धमकी एक अज्ञात Email के जरिए दी गई। मेल भेजने वाला LTTE का सदस्य अरुण कुमार है। उसने लेटर जारी कर लिखा- कोर्ट में 3 RDX प्लांट है। 2.30 बजे रिमोट से बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा, और ये धमाके श्रीलंका के ईस्टर ऑपरेशन जैसे होंगे।

Court Bomb Threat: कोर्ट करवाया खाली
धमकी के बाद बिहार के सभी कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। वकील और जज अपने चैंबर से बाहर निकल गए। पुलिस कोर्ट परिसर में छानबीन कर रही है। फिलहाल सभी कोर्ट को बंद कर दिया गया है। किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। कैदी, गवाह समेत सभी को लौटा दिया गया है।

पंजाब के 3 कोर्ट कॉम्पलैक्स को धमकी
पंजाब के 3 कोर्ट कॉम्पलैक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली। फिरोजपुर, मोगा के बाद रोपड़ जिला अदालत को भी थ्रेट कॉल आई। वहीं, हिमाचल हाईकोर्ट को भी धमकी मिली। पंजाब पुलिस के मुताबिक जिला एवं सेशन जज की मेल पर यह धमकी आई है।
पहले भी मिली धमकी
Court Bomb Threat: इससे पहले 6 जनवरी को गुजरात की 6 कोर्ट, उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को और कर्नाटक के मैसूर जिला कोर्ट को बम की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
