गुजरात की 6 कोर्ट, उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को और कर्नाटक के मैसूर जिला कोर्ट को बम की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।
वहीं, केरल के कन्नूर जिले में पुलिस ने 2 अलग-अलग जगहों से 12 देसी विस्फोटक सामान बरामद किया गया। सभी मामलों की जांच की जा रही है।
Bomb Threat Courts Railway Station: धमकी भरा आया मेल
बता दे, गुजरात में हाईकोर्ट और 5 लोकल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी मिली। सूरत की कोर्ट के ऑफिशियल ईमेल पर सोमवार देर रात 2 बजे धमकी भरा Email आया था। सुबह जब कर्मचारियों ने Mail चेक किया, और पुलिस को सूचना दी।
आणंद, राजकोट, अहमदाबाद और भरूच के सेशन कोर्ट को इसी तरह का Email मिला। पुलिस के मुताबिक, यह धमकी LTTE (लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम) के नाम से दी गई है।

अज्ञात व्यक्ति ने दी धमकी
इधर, अहमदाबाद के ग्रामीण न्यायालय को धमकी का एक Email मिला था। एक अज्ञात व्यक्ति ने न्यायालय की Email ID पर मेल भेजकर कोर्ट रूम को उड़ाने की धमकी दी। धमकी का ईमेल मिलने के बाद कोर्ट का कामकाज रोक दिया गया। लेकिन जब जांच में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।
Bomb Threat Courts Railway Station: काशी एक्सप्रेस ट्रेन कराई खाली
उत्तर प्रदेश के मऊ में मऊ रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही काशी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पूरे स्टेशन की जांच की गई।
बम की सूचना मिलते ही GRP और RPF की संयुक्त टीम ने ट्रेन को खाली कराया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद बम स्क्वायड टीम की मदद से जांच अभियान शुरू किया गया।
नहीं मिला कुछ संदिग्ध
Bomb Threat Courts Railway Station: बता दे कि, सुबह करीब 9.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आया था , जिसमें ट्रेन में बम होने की बात कही गई। जैसे ही ट्रेन मऊ स्टेशन पहुंची, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और हर कोच की पूरी जांच की गई। अब तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।

