Contents
अहमदाबाद आ रही जम्मूतवी एक्सप्रेस की फिरोजपुर में चैकिंग
Bomb in the train : पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार सुबह एक ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद जम्मू तवी से अहमदाबाद जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया। कासुबेगु रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में ऐसा किया जा रहा है। ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया है। रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में बम की सूचना तब मिली जब ट्रेन फिरोजपुर-भटिंडा खंड पर फरीदकोट रेलवे स्टेशन के लिए फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। आनन-फानन में ट्रेन को कासुबेगु रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में एंबुलेंस और मेडिकल टीमें बुलाई गई हैं।
फिलहाल रेलवे अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बम होने की जानकारी महज अफवाह है। चेकिंग पूरी हो चुकी है, ट्रेन से कोई बम नहीं मिला है।
पंजाब में बिना ड्राइवर के 78 किमी मालगाड़ी चली
जम्मू-कश्मीर के कठुआ से मालगाड़ी (14806आर) बिना ड्राइवर-गार्ड के पंजाब पहुंची। करीब 78 किलोमीटर तक मालगाड़ी ऐसे ही दौड़ी। होशियारपुर के उची बस्सी रेलवे स्टेशन पर लकड़ी का डाट लगाकर उन्हें रोका गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। कठुआ रेलवे स्टेशन पर चालक ने मालगाड़ी का इंजन चालू किया और बिना ब्रेक लगाए नीचे उतर गया। पठानकोट की ओर झुकाव के कारण मालगाड़ी आगे बढ़ने लगी।