Bollywood Reaction to RCB Win: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 18 साल बाद ये जीत मिली ये जीत सिर्फ RCB की नहीं है। ये जीत है हर उस फैन की हर उस इंसान की जिसने इस टीम पर विश्वास रखा। इसके लिए प्रर्थनाएं की। चारों तरफ विराट कोहली और RCB टीम छाई हैं। इस जीत के पीछे कई लोगों की दुआएं और खिलाड़ियों की मेहनत का कमाल है। इस ऐतिहासिक पल पर सिर्फ खेल जगत ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी खुशी की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली और पूरी टीम की तारीफ करते हुए जश्न मनाया।
अजय देवगन ने कहा— “RCB ने रच दिया इतिहास”
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर RCB की जीत का जश्न मनाते हुए लिखा-
“सालों से देख रहा था और चीयर कर रहा था… आखिरकार RCB ने इतिहास रच दिया। बधाई हो विराट और पूरी टीम को।”

रणवीर सिंह और आमिर खान ने विराट को बताया प्रेरणा…
रणवीर सिंह ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की तस्वीर पोस्ट कर लिखा –
“यह सब कुछ है।”
वहीं एक वीडियो में विराट के इमोशनल पलों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा “वन क्लब प्लेयर।”

आमिर खान ने कमेंट्री बॉक्स से कहा-
“पहले मुझे सचिन तेंडुलकर परफेक्शनिस्ट लगते थे, अब विराट कोहली लगते हैं।”

अल्लू अर्जुन का बेटा अयान बोला— “I Love Kohli!”
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे अयान का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें अयान कहते हैं –
“I love Kohli!”
खुशी में उसने अपने ऊपर पानी डाला और ज़ोर से चिल्लाया— “18 साल!”
अल्लू अर्जुन ने कैप्शन में लिखा-
“इतिहास रचा गया। ई साला कप नामदे! बधाई हो RCB।”
View this post on Instagram
विक्की कौशल ने लिखा…
“इस इंसान ने खेल को सब कुछ दिया है… ये जीत बहुत पहले मिलनी चाहिए थी।”
साथ में उन्होंने #18 और ट्रॉफी इमोजी जोड़े।

कार्तिक आर्यन ने विराट का इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा-
“अंततः, जर्सी नंबर 18 ने 18 साल बाद जीत दिलाई। बधाई हो GOAT विराट कोहली।”


अर्जुन कपूर ने अपनी पोस्ट में कहा-
“गौरव, संघर्ष, मेहनत, निष्ठा और विश्वास… 18 साल की मेहनत इस एक पल के लिए थी। बधाई हो विराट और RCB।”
रश्मिका मंदाना ने लिखा-
“यहां जीत की खुशबू आ रही है।”

बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा ने कहा — “This is Emotion”
उन्होंने बेंगलुरु टीम की जीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- ‘This is emotion”


ईशा सिंह ने मनाया जश्न…
ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो उछलते कूदते टीम की जीत की खुशी जाहिर करते दिखी और पोस्ट पर लिखा कि- ‘RCB ❤️
We cried, we cheered, we believed. Now it’s ours. 🏆’
View this post on Instagram
बीते दिन मैच का हाल…
IPL 2025 का खिताब बेंगलुरु ने अपने नाम कर लिया है, और पंजाब को 6 रनों से हराया।
184 पर ढेर पंजाब
IPL 2025 के फाइनल में RCB और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर हुई। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 199 रनों का टारगेट दिया। लेकिन पंजाब 184 रन ही बना सकी।
बॉलर्स का कमाल
RCB की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए। लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। ये कहना गलत नहीं होगा की RCB की डूबती नैय्या को बॉलर्स ने पार लगाया है। जितेश ने तेज बल्लेबाजी की और 10 गेंद में 24 रन बनाए। क्रुणाल ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर ने भी 2 विकेट लिए।
जीत के बाद विराट कोहली का भावुक पोस्ट….
विराट ने जीत के दूसरे दिन सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी RCB टीम के कप के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि- “इस टीम ने सपने को संभव बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के उन प्रशंसकों के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है। जहाँ तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- तुमने मुझे तुम्हे उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा। ❤️”
