Gustaakh Ishq Movie Review: बॉलीवुड के फेमस एक्टर विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ रिलीज हो चुकी है। यह एक पुराने जमाने के इश्क को दर्शाती है। इसमें शायरी का एक बक्सा देखने को मिलेगा। जैसा फिल्म का नाम है वैसी ही फिल्म गुस्ताखियों से भरी और अगर आप सच्चे आशिक रहें हैं, तो ये फिल्म आपको बेशक पसंद आएगी।
Read More: Sidharth Kiara Daughter Name: कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी के नाम का किया ऐलान…
Gustaakh Ishq Movie Review: क्या है फिल्म की कहानी?
अगर आप शायरी सुनना या लिखना पसंद करते है, तो ये फिल्म आपको जरुर पसंद आएगी इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह जो की अजीज के किरदार में हैं, वो एक मशहूर शायर है, जो लोगों को अपनी शायरी से दीवाना बना देते हैं। लेकिन अचानक एक दिन अजीज अचानक गायब हो जाते हैं, अजीज के एक जिगरी दोस्त होते है, जो उनकी शायरियों को छापना चाहते हैं, लेकिन अजीज के गायब होने पर उनका ये सपना अधूरा रह जाता है, क्योकि वो उनकी शायरी छपवाने से पहले दुनिया को अलविदा कह देते हैं।


लेकिन दोस्त का एक बेटा ‘नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान’ के किरदार में विजय वर्मा वो अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए वो अजीज की शायरी अपने प्रिंटिंग प्रेस में छपवाना चाहते हैं। इसलिए वो अजीज को खोजते उनकी शायरी को छपवाने की उम्मीद में पंजाब पहुंच जाते है।


वहां अजीज को लोग बब्बा कहते हैं, वो काफी बूंढ़े हो गए हैं। वो वहां अजीज से शायरी सीखता है और उनकी एक बेटी मिन्नी है जिनसे उनकी मुलाकात होती है। धीरे-धीरे उन्हें मिन्नी से प्यार हो जाता है। मिन्नी एक टीचर रहती है। अब क्या इनका प्यार सफल हो पाएगा और क्या नवाबुद्दीन अजीज की शायरी छपवा पाएगा ये जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर मूवी देखने जाना पड़ेगा।
ट्रेलर की शुरुआत में सुनाई शायरी..
‘मेरा लहजा कैक्टस सा खुरदुरा, तेरी बाते रात रानी की तरह, गम कोई देना है तो दे दे मुझे, दिल में रख लूं निशानी की तरह’

कौन है फिल्म के डॉरेक्टर?
‘गुस्ताख इश्क’ इस फिल्म को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खुद डिजाइन किया है। फिल्म में लीड रोल में विजय वर्मा और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख है, दोनों ने बेहद खूबसूरती से अपने किरदार को निभाया है। इसमें नसीरुद्दीन शाह एक मशहूर शायर की भूमिका में और उनके एक्सपीरियंस के हिसाब से ही उनको इस फिल्म में किरदार दिया गया है।
जानिए फिल्म का रिव्यू
एक यूजर ने लिखा कि-
“मनीष मल्होत्रा की फ़िल्म “गुस्ताख इश्क कुछ पहले जैसा” को 56वें अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (IFFI) में अपने वर्ल्ड प्रीमियर पर खड़े होकर तालियां मिलीं। नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फ़ातिमा सना शेख और शारिब हाशमी अभिनीत इस फ़िल्म ने अपनी मार्मिक कहानी और पुरानी मोहब्बत की रूहानी यादों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत बतौर निर्माता मनीष मल्होत्रा की दमदार शुरुआत के साथ, “गुस्ताख़ इश्क़” पुरानी दिल्ली के मनमोहक आकर्षण और पंजाब की लुप्त होती कोठियों के बीच जुनून, चाहत और शाश्वत प्रेम की एक प्रेरक कहानी बनकर उभरती है।”
Manish Malhotra’s Gustaakh Ishq Kucch Pehle Jaisa receives a standing ovation at its World Premiere at the 56th IFFI. The film, starring Naseeruddin Shah, Vijay Varma, Fatima Sana Shaikh and Sharib Hashmi, left audiences visibly moved with its heartfelt storytelling and soulful… pic.twitter.com/IOWCGHYS70
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) November 26, 2025
YAA TOH ZAKHM KHATAM HO JAATE HAIN YA ZAKHM DENE WALA 💔#GustaakhIshq is absolutely beautiful. Seeing Vijay Varma & Naseeruddin Shah riff shayari with one another was such a treat.
In the era of toxic romance leading the charge in Bollywood, this was poetry in motion! pic.twitter.com/EkagvSjRpI
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) November 29, 2025
