Dharmendra Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल का आज 90वां जन्मदिन है। वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमेशा लोगों के जहन में रहेंगी। उनके जन्मदिन के अवसर पर सनी देओल और ईशा देओल ने इमोशनल पोस्ट कर सोशल मीडिया पर पिता को जन्मदिन की बधाई दी।
Dharmendra Birth Anniversary: सनी देओल ने दी पिता को बधाई
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र देओल का एक वीडियो शेयर किया और उन्हें याद करते हुए उनको जन्मदिन विश किया। उन्होंने लिखा कि – “आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं , मेरे अंदर हैं लव यू पापा। मिस यू।”
Read More-राम मंदिर बनकर तैयार, मस्जिद कब? अयोध्या में मस्जिद नहीं बनने का कारण आया सामने
Dharmendra Birth Anniversary: 24 को हुई मौत पहले घर में चल रहा था इलाज
सुपरस्टार धर्मेंद्र को 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनके डॉक्टरों ने बताया कि अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा, जैसा कि परिवार की इच्छा थी।
Read More-Naxalite surrender is taking place in MP: MP में होने जा रहा सबसे बढ़ा नक्सली सरेंडर
डिस्चार्ज के बाद सुरक्षा के किए गए थे खास इंतजाम…
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र एम्बुलेंस से अपने जुहू स्थित घर लौटे। पुलिस ने मीडिया और भीड़ को रोकने के लिए उनके घर के पास वाली गली बंद कर दी।
सांस लेने में थी दिक्कत
एक्टर को सासं लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से धर्मेंद्र कभी हॉस्पिटल में भर्ती हो रहें हैं, तो कभी घर लौट रहें हैं।
हीमैन की फेमस फिल्में..
धर्मेंद्र देओल का एक्टिंग करियर बेहद रोचक रहा, उन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता। उनकी कुछ फेमस फिल्में 1964 में रिलीज हुई हकीकत, 1966 में आई मूवू अनुपमा और फूल और पत्थर, सत्यकाम(1969), मेरा गांव मेरा देश(1971), सीता और गीता (1972), चुपके चुपके (1975), शोले (1975), धरमवीर (1977), गुलामी (1985)।
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म जल्द होगी रिलीज
धर्मेंद्र फिल्म “इक्कीस” में नजर आएंगे। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग में शहीद हुए युवा सोल्जर अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका अमिताभ बच्चन की नातिन, अगस्त्या नंदा निभा रही हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता एम.एल. खेत्रपाल के किरदार में दिखाई देंगे।
