
mahima
BOLLYWOOD ME MAHIMA: महिमा चौधरी ने अपनी बेटी के बॉलीवुड में कदम रखने की अटकलों पर प्रतिक्रिया दी। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए क्या कहा? राजस्थान की खूबसूरत राजधानी जयपुर में हाल ही में आईफा अवॉर्ड्स की रजत जयंती यानी 25वां संस्करण आयोजित हुआ। यह शानदार समारोह बॉलीवुड के सितारों से सजा हुआ था। बड़े-बड़े कलाकारों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। इसी मौके पर मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी भी नजर आईं। उन्होंने इस दौरान अमर उजाला के साथ खास बातचीत की और अपने दिल की कई बातें साझा कीं।
HOLI PAR SAVDHANIYA: होली खेलते समय रखें ये सावधानियां..बाजारों में मिलने वाले रंग से बचे..
25वें संस्करण पर महिमा ने कही ये बात
महिमा ने बातचीत में कहा, “आईफा ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। यह एक बहुत बड़ा और शानदार आयोजन है। मैं काफी समय बाद किसी अवॉर्ड समारोह में शामिल हुई हूं।” बात करते हुए उनके चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था।
BOLLYWOOD ME MAHIMA: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का किया जिक्र
महिमा को उनकी फिल्म ‘लज्जा’ में शानदार अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म का जिक्र होते ही उन्होंने कहा, ” ‘लज्जा’ का विषय बहुत खास था। मुझे लगता है कि आज के समय में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियान ने समाज में सोच को काफी हद तक बदला है। पहले के मुकाबले अब हालात बेहतर हैं।”
बेटी के भविष्य पर क्या बोलीं महिमा?
BOLLYWOOD ME MAHIMA: इस बातचीत में महिमा से जब पूछा गया कि आजकल कई पुराने सितारे अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहे हैं। क्या आप भी अपनी बेटी के लिए ऐसा सोचती हैं? इस पर महिमा ने साफ कहा, “मुझे ये इंडस्ट्री बहुत पसंद है, लेकिन मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है। वह स्कूल में पढ़ रही है। मेरे लिए उसकी पढ़ाई सबसे अहम है। अभी उसके दिमाग में जितना पढ़ाई रहे, उतना ही बेहतर है।”