Boat Accident:मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है.जहां नदी में नाव डूबने से तीन मासूम समेत 6 लोगों की मौत हो गई.नाव डूबने की खबर लगते ही प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरु किया.अभी तक 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है.वही दो लोग अभी लापता है.नाव में कुल 11 यात्री सवार थे.
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
Boat Accident: सीप नदी में हुआ हादसा
श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में सीप नदी में हुआ। तेज आंधी के चलते बीच नदी में नाव पलट गई। इसमें सवार 3 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गए। नाव में 11 लोग सवार थे। हादसे में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। अब तक नदी से 6 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। बाकी 2 लोगों की तलाश की जा रही हैं।
हादसे की खबर लगते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।जहां गोताखोरों की मदद से 6 लोगों के शव नदी से बाहर निकले गए है.दो लोगों की अभी तलाश जारी है.
Read More- CM Mohan Yadav: ‘मोहन यादव’ हैं तो मुमकिन हैं…एक विजनरी नेता की अनटोल्ड स्टोरी
Boat Accident: तेज आंधी आई और पलट गई नाव
श्योपुर में सीप नदी में यात्रियों से भरी नाव जब एक छोर से दूसरे छोर पर जा रही थी.इसी बीच अचानक तेज आंधी आने के कारण बीच नदी में नाव पलट गई। दो लोग अभी भी लापता है। ये सभी बडौदा के विजरपुर गांव के रहने वाले हैं।