BOARD PAPER LAPARWAHI: दतिया जिले में शनिवार राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा कक्षा पांचवीं का पेपर था, लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण बच्चों को राज्य शिक्षा केंद्र की जगह एनसीईआरटी का पेपर बांट दिया गया। शिक्षा विभाग की लापरवाही यहीं नहीं रुकी फिर भी बच्चों को पेपर दिया गया वह भी सेकेंड की जगह फर्स्ट लैंगवेज का। पेपर खत्म होने का समय हो रहा था तब शिक्षा विभाग के कर्मचारी पेपर बदलने को लेकर केन्द्रों पर दौड़भाग करते नजर आए। यह हालत पूरे जिले के परीक्षा केंद्रों में देखने को मिली। देर शाम कक्षा पांचवीं के छात्र राज्य शिक्षा केंद्र के पेपर हल करने में लगे रहे।
BETUL NURSE SHAV : बैतूल में बंद कमरे में मिला स्टाफ नर्स का सड़ा हुआ शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
BOARD PAPER LAPARWAHI: केंद्रों पर भेजे गए पेपर की संख्या कम
बता दें कि दूसरा राज्य शिक्षा केंद्र का पांचवीं का जब पेपर केंद्रों पर भेजे गए उनकी संख्या भी कम निकली है। जिस कारण प्रत्येक छात्रों को पेपर नहीं मिला, जिसके चलते छात्र पेपर अपने घर भी नहीं ले जा सके। इस दौरान पांचवीं के छात्रों ने एक ग्रुप बनाकर पेपर हल किया है। इस मामले में जब जिम्मेदार अधिकारियों को फोन लगाया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जबकि केंद्र अध्यक्ष ने इस मामले में जानकारी दी और इसे बड़ी लापरवाही माना है।
BOARD PAPER LAPARWAHI: केंद्र अध्यक्ष ने बताई लापरवाही की वजह

वहीं इस मामले को लेकर केंद्र अध्यक्ष ने कहा कि पेपर दो बार ऊपर से चेंज हुआ है… और जब पेपर आया तो ऊनकी संख्या काफी कम थी.सिर्फ 15 पेपर आए और बच्चे 102 हैं. इसलिए ऐसी व्यवस्था हो गई है. एक पेपर से दो – दो ,तीन- तीन, बच्चों को कराया गया. या तो टीचर्स खुद पेपर बोलकर बता रहे है. प्रश्नों को बोलकर बच्चों को लिखवाया जा रहा है. और यह लापरवाही पुरे क्षेत्र के केंद्रो पर देखने को मिली.
