Contents
दोनों फीचर को सबसे पहले भारतीय यूजर्स के लिए
WhatsApp with AI: यदि आप भी व्हाट्सएप बिजनेसअकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के लिए कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट जारी कर रही है. इसके अलावा कंपनी ब्लू टिक भी दे रही है. इन दोनों फीचर को सबसे पहले भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.
व्हाएसएप बिजनेस अकाउंट के लिए कंपनी कॉल सपोर्ट का फीचर भी रिलीज कर रही है.मेटा ने कुछ दिन पहले ही अपने एआई मॉडल को व्हाट्सएप के लिए रिलीज किया है जो कि फिलहाल कछ ही यूजर को मिल रहा है.
चैटजीपीटी की तरह ही काम करेगा
WhatsApp with AI: यह टूल चैटजीपीटी की तरह ही काम कर रहा है. इससे आप कई सारे सवाल पूछ सकते हैं. इसके अलावा इसकी मदद से आप एआई फोटो भी बना सकते हैं.
Read More: Realme की बैंड बजाने आ गया कम कीमत में Vivo G2 5G धाकड़ स्मार्टफोन
WhatsApp with AI: अब इस मेटा एआई का सपोर्ट व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के लिए रिलीज किया जा रहा है. इसका फायदा यह होगा कि दिक्कत होने पर ग्राहकों को तुरंत समाधान मिल सकेगा. फिलहाल इस फीचर को भारत और सिंगापुर में रिलीज किया जा रहा है और जल्द ही ब्राजील में रिलीज होगा.
WhatsApp with AI: व्हाट्सएप यूजर्स को भी ब्लू टिक
WhatsApp with AI: इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद अब व्हाट्सएप यूजर्स को भी ब्लू टिक मिलेगा, हालांकि यह सिर्फ व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के लिए ही होगा. यह ब्लू टिक प्रोफाइल नेम के साथ ही दिखेगा इस ब्लू टिक के जरिए ब्रांड के नकली और असली होने की पहचान होगी. फिलहाल ब्लूटिक व्हाट्सएप चैनल पर दिख रहे हैं.
मेटा ला रहा है अनोखा ईयरबड्स
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग समय-समय पर अनोखे प्रोडक्ट पेश करके दुनिया को हैरान करते हैं, हालांकि यह बात अलग है कि कई बार उनके प्रोडक्ट मार्केट को पसंद नहीं आते हैं. मेटा अब एक ऐसे ईयरबड्स पर काम कर रहा है जिसमें इन-बिल्ट कैमरा होगा.
जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन यही सच है कि उस ईयरबड्स में भी कैमरा होगा जिसमें आप आमतौर पर गाने सुनते हैं. मेटा के इस ईयरबड्स का नाम कैमरा बड़्स बताया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक कैमरा बड्स के दोनों बड्स में कैमरा इंस्टॉल होंगे. ये कैमरे आपके आसपास की चीजों को रिकॉर्ड करेंगे और आपके सवालों के जवाब देंगे. कहा जा रहा है कि मेटा का यह प्रोजेक्ट फिलहाल शुरुआती चरण में है. इसके अलावा कंपनी ने अभी तक इसकी डिजाइन को लेकर भी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.
Must Watch: एक ऐसी प्रथा – बिना शादी के एक साथ रह सकते है लड़का – लड़की !