
Jabalpur murder:
Jabalpur murder: खबर मप्र के जबलपुर से है जहां… होली के दिन एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां रंगों की जगह खून बहाया गया। बतादें कि लाल माटी इलाके में होली खेलने के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद 10-15 लोगों ने मिलकर एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक के परिजनों से भी की गई मारपीट
घटना के वक्त आरोपियों के चेहरे रंग-गुलाल से ढके होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने मृतक के परिजनों के साथ भी मारपीट की। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस
Jabalpur murder: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
होली खेलने के बाद खदान नहाने गया युवक डूबा,मौत
Indore youth death: तो वहीं जबलपुर की घटना के बाद इंदौर में भी होली खेलने के बाद खदान में नहाने गए 19 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग करीब डेढ़ घंटे तक उसका शव तलाशते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
watch now: ज्वाला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रदर्शन

चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी निवासी भोला (19) पिता भीमा बंजारा शादी समारोहों में वीडियोग्राफी करता था और गाड़ी भी चलाता था। शुक्रवार को वह अपने दोस्तों के साथ होली खेल रहा था। इसी दौरान वह नहाने के लिए पास की एक खदान में चला गया, जहां गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।
Indore youth death: सूचना मिलने पर उसके पिता मौके पर पहुंचे और बेटे को खोजने लगे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद भी शव नहीं मिला। आखिरकार, पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
read more: मप्र पुलिस ने खेली होली,जमकर उड़ाए गुलाल