Black Magic Murder in Ballia: भारत में जब तक अंधविश्वासी लोग है, तब तक अंधविश्वास फलता-फुलता रहेगा। ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के बलिया से सामने आया है। 16 साल पहले मां-बाप की हत्या से गुस्साएं बेटे ने पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल, बात 2009 की है अखिलेश चौरसिया नाम के एक व्यक्ति के माता-पिता की हत्या 2009 में हुई थी, अखिलेश को अपने ही खानदान के श्यामलाल पर शक था, कि श्यामलाल के तंत्र-मंत्र से उसके माता-पिता की मौत हुई। जिसका वो बदला लेने चाहता था।
जमानत पर बाहर आया था आरोपी
बता दे कि, आरोपी 2020 में डबल मर्डर कर चुका है। इस कारण उसे 10 साल की सजा हुई थी। 28 जनवरी को वो जेल से जमानत पर बाहर आया था। जेल में रहते हुए अखिलेश ने पुलिस से बचने के तरीके सीख लिए थे। जब वो जेल से बाहर आया तो..बातचीत करने 9 फरवरी श्यामलाल के घर पहुंचा, और उसी दौरान श्यामलाल की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।
Read More: CM Yogi Bayan: यूपी में 10 करोड़ लोगों को मिल रहा आयुष्मान और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ
Black Magic Murder in Ballia: इसी दौरान बीच बचाव करने आई श्यामलाल की पत्नी की गर्दन पर भी आरोपी ने चाकू से हमला किया और भाग निकला। मर्डर करने से पहले ही आरोपी ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए मोबाइल बंद कर छिपा दिया था। जांच में परिजनों से कोई सहयोग न मिलने और मृतक का किसी के साथ विवाद न होने के कारण खुलासे को लेकर परेशानी खड़ी हो गई।
तांत्रिक के पहने पर की हत्या
पुलिस सर्विलांस और CCTV कैमरे की मदद के साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई, तो अखिलेश का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने अखिलेश के रिकॉर्ड खंगाले। Call डिटेल और उसके घर के आसपास के CCTV कैमरे खंगालने के बाद सुराग हाथ लगे। इसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने के बाद अखिलेन ने अपने साथियों का भी नाम बताया, जिसके आधार पर अखिलेश के साथी शिवानंद और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि सोखा (तांत्रिक) के कहने के पर अखिलेश ने हत्या को अंजाम दिया। इस कारण दोनों सोखाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। हत्या का खुलासा करने वाली टीम को उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र ने 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
