Black Clay Benefits for Hair: आजकल लोग केमिकल युक्त शैंपू और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बालों का झड़ना, सफेद बाल होने की कई समस्याएं सामने आती हैं। इसलिए कई लोग देसी नुस्खे ढ़ूढते हैं। इन्हीं में से एक है काली मिट्टी (ब्लैक क्ले), जिसे कई जगह मुल्तानी मिट्टी की एक किस्म कहा जाता है। जो बालों के लिए किसी जड़ी – बूटी से कम नहीं मानी जाती। काली मिट्टी से बाल धोने की प्रक्रिया प्राचीन समय से चली आ रही है।
Read More: Tips to Persuade an Angry Girlfriend: रुठी गर्लफ्रेंड को कैसे मनाएं? जानिए शानदार टिप्स….
काली मिट्टी से बाल धोने के मुख्य फायदे..
बालों को बनाती है नेचुरली मजबूत..
काली मिट्टी में मैग्नीशियम, सिलिका और आयरन जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। ये तत्व स्कैल्प को पोषण देकर बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। नियमित इस्तेमाल से हेयर फॉल कम होता है और नए बाल उगने की प्रक्रिया तेज होती है।

डैंड्रफ और खुजली से राहत…
स्कैल्प में अगर रूसी या खुजली की समस्या है तो काली मिट्टी से बाल धोना बेहद लाभकारी है। यह स्कैल्प को ठंडक देती है और अतिरिक्त ऑयल को सोखकर डैंड्रफ को खत्म करती है।
नेचुरल कंडीशनर का करें काम…
काली मिट्टी बालों में नमी बनाए रखती है और उन्हें रेशमी बनाती है। यह प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करती है। लगातार इस्तेमाल से बालों में शाइन और मुलायमपन आ जाता है।
ऑयली स्कैल्प के लिए रामबाण…
जिनके बाल जल्दी-जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, उनके लिए काली मिट्टी सबसे अच्छा विकल्प है। यह बालों से अतिरिक्त सीबम को हटाती है और स्कैल्प को फ्रेश रखती है।
केमिकल-फ्री नेचुरल क्लीनजर…
शैंपू में पाए जाने वाले केमिकल्स लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बालों की क्वालिटी खराब कर देते हैं। वहीं काली मिट्टी पूरी तरह नेचुरल क्लीनज़र है, जिससे बाल साफ भी रहते हैं और उनमें किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता।

बालों की ग्रोथ में मददगार…
आयुर्वेद के अनुसार काली मिट्टी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है। इससे हेयर ग्रोथ तेज होती है और बाल लंबे व घने होते हैं।
कैसे करें काली मिट्टी का इस्तेमाल?
सबसे पहले 3–4 चम्मच काली मिट्टी को एक बाउल में लें। इसमें गुलाब जल या सादा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। चाहें तो इसमें दही, एलोवेरा जेल या नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगाएं। 20–25 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

किन लोगों को काली मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए?
1. जिनके बाल बहुत ऑयली हो जाते हैं।
2. जिन्हें लगातार डैंड्रफ की समस्या रहती है।
3. जिनके बाल झड़ रहे हैं और कमजोर हो चुके हैं।
4. जो लोग नेचुरल तरीके से बालों को मजबूत और शाइनी बनाना चाहते हैं।

सावधानियां..
1. काली मिट्टी को हफ्ते में 1–2 बार ही इस्तेमाल करें।
2. हमेशा शुद्ध और बिना मिलावट वाली काली मिट्टी का ही प्रयोग करें।
3. अगर आपको स्कैल्प पर कोई एलर्जी या घाव है, तो पहले पैच टेस्ट कर लें।
विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
डर्मेटोलॉजिस्ट्स का मानना है कि बालों की हेल्थ सुधारने के लिए केमिकल्स की बजाय नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद होता है। काली मिट्टी स्कैल्प को डिटॉक्स करती है और हेयर ग्रोथ को नेचुरल तरीके से बढ़ावा देती है।
