Contents [hide]
जाने प्रभात झा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
Prabhat jha memories: बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रभात झा ने अब इस दुनिया से अलविदा कर दिया है. उनके राजनीतिक सफर के कुछ ऐसे किस्से- कहानियां हैं जो लोगों के जहम में आज भी ताजा है. उसी में से एक किस्सा है पोखरण विस्फोट का
बयानों में बेबाकी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया है. लेकिन उनकी पहचान अपने राजनीतिक जीवन के संघर्ष से फर्श से अर्श तक पहुंचकर बनी बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रभात झा राजनेता होने से पहले पत्रकार थे. यही वजह है कि उनके बयानों में एक पत्रकार की बेबाकी दिखाई देती थी.
Prabhat jha: प्रभात झा की मुश्किल घड़ी
उनके राजनीतिक जीवन की सबसे मुश्किल घड़ी थी जब उन्हें एमपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया था. असल में इतनी खामोशी से प्रभात झा की जगह नरेन्द्र सिंह तोमर की ताजपोशी की गई थी कि इस पूरे घटनाक्रम को खुद प्रभात झा ने पोखरण विस्फोट कहा था.प्रभात झा ने खुद को अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जिस तरह से अटलजी ने पोखरण विस्फोट के समय इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी. शिवराज जी ने भी मेरी जगह तोमर की ताजपोशी का मामला जरा भी लीक नहीं होने दिया.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Prabhat jha: प्रभात झा ने कहा ये पोखरण विस्फोट
प्रभात झा को एमपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाना उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा झटका था, जिस तरह से उन्हें हटाया गया था वो कभी इसे नहीं भूल पाए. यही वजह थी कि जब उसी समय एक कार्यक्रम में उन्हें मौका मिला तो उनके भीतर के पत्रकार ने दिल की बात साफ-साफ कह दी. जब प्रभात जी ने उन्हें हटाए जाने के पूरे वाकये को पोखरण विस्फोट की संज्ञा दी थी.
शिवराज के हाथों में था रिमोट
जब उन्हें हटाकर शिवराज सिंह चौहान की पसंद पर नरेन्द्र सिंह तोमर को एमपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने इसी मंच से कहा एमपी में बीजेपी उन्होंने कहा कि मुझे हटाए जाने की खबर शिवराज ने बिल्कुल उसी तरह से लीक नहीं होने दी जिस तरह से कभी अटल जी ने पोखरण विस्फोट की खबर दुनिया तक नहीं होने दी थी. ये सुनकर पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आमजन भी सन्न रह गए थे.