‘अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे’
नारे पर केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा

DELHI NEWS: बीजेपी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नया नारा दिया है. बीजेपी का नारा है ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’. वहीं, इसपर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि, ‘आज इन्होंने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि ये सब कुछ बदल देंगे.’
DELHI NEWS: बीजेपी के नारे पर केजरीवाल का वार
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ का नारा दिया है. बीजेपी का कहना है कि यह दिल्ली की जनता का नारा है. दिल्लीवासी आम आदमी पार्टी के शासन से तंग आ चुके हैं. वहीं, कुछ घंटे बाद ही आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को उसके नारे पर घेरा है.
DELHI NEWS: जिसका डर था, वही हुआ-केजरीवाल
आप संयोजक का कहना है कि जिसका डर था, वही हुआ. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि अगर हमने इन्हें वोट दिया तो ये लोग सारे काम बंद कर देंगे.’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज इन्होंने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि ये सब कुछ बदल देंगे. इसका मतलब है कि 24 घंटे बिजली काट दी जाएगी, सभी सरकारी स्कूल फिर से बर्बाद हो जाएंगे और मुफ्त दवाइयां और इलाज देना बंद कर देंगे.
DELHI NEWS: कहा- उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में दिल्ली की जनता के साथ मिलकर जो भी काम किए हैं, ये लोग वो सारे काम बंद कर देंगे. यानी 24 घंटे बिजली कटी रहेगी, फिर लंबे-लंबे कट लगेंगे, मुफ्त बिजली बंद हो जाएगी, हर महीने हजारों रुपये के बिजली बिल आने लगेंगे, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद हो जाएगी, सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाइयां और इलाज मिलना बंद हो जाएगा.
DELHI NEWS:जनता से केजरीवाल की बीजेपी से सावधान रहने की अपील
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बीजेपी से सावधान रहने की चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा, ‘बहुत सोच-समझकर वोट करें. उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं.’ बीजेपी शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने नए नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है.
