BJP Worker Killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली वारदात ने बस्तर संभाग को हिला कर रख दिया। इलमिड़ी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में नक्सलियों ने बीजेपी के मंडल कार्यकर्ता सत्यम पुनेम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
BJP Worker Killed: मुखबिरी के शक में हत्या
पुलिस के अनुसार, सत्यम पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी माओवादी संगठन मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है। घटनास्थल पर मिले एक पर्चे में पुनेम को “पुलिस मुखबिर” बताया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि सरकार, भाजपा और आरएसएस की नीतियों के खिलाफ कोई भी काम करेगा, उसे इसी तरह अंजाम भुगतना पड़ेगा।
Read More:- जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
BJP Worker Killed: शव के पास मिला नक्सली पर्चा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के इलमिड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजालकांकेर गांव में नक्सलियों ने सोमवार रात मृतक बीजेपी कार्यकर्ता सत्यम पुनेम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
BJP Worker Killed: नक्सलियों के पर्चे में लिखा?
“भाजपा, आरएसएस और विष्णुदेव सरकार माओवादी पार्टी को मार्च 2026 तक खत्म करने के लक्ष्य के साथ गांव-गांव में संगठन मजबूत कर रही हैं। पुलिस मुखबिरी तंत्र के ज़रिए हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है। सत्यम पुनेम को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसने पुलिस से संपर्क बनाए रखा। जुलाई 2024 में उसके द्वारा दी गई सूचना के कारण हमारे एक साथी को जेल भेजा गया था। इसलिए मद्देड़ एरिया कमेटी सत्यम पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी लेती है। उसकी मौत की असली जिम्मेदार भाजपा, आरएसएस और सरकार हैं।”
BJP Worker Killed: अब तक 40 की हत्या
पुलिस के अनुसार, पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है। शव के पास से एक पर्चा भी बरामद किया गया है, जिसमें पुनेम के मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस साल अब तक माओवादी हिंसा में करीब 40 लोगों की जान जा चुकी है।
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
