हिन्दू कथा वाचकों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस कब से हिंदुओं की चिंता करने लगी है. देश में कांग्रेसी मुगलों के पार्टनर हैं. कांग्रेस ने मुगलों की तरह छत्तीसगढ़ को लूटा है, इसलिए कांग्रेस के नेता और अधिकारी जेल में हैं.छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री अंधविश्वास फैला रहे हैं। देश में हिंदू कभी खतरे में नहीं था। अब पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है।
भूपेश बघेल बयान:क्या है मामला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग में आयोजित संविधान पर्व एवं राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान BJP, RSS और चर्चित कथावाचकों पं. प्रदीप मिश्रा व धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा हमला बोला था उन्होंने कहा कि देश में हिंदू कभी खतरे में नहीं था, लेकिन जब से BJP-RSS सत्ता में आई है, तब से “हिंदू खतरे में है” का डर दिखाकर राजनीति की जा रही है।
भूपेश बघेल बयान: कथावाचकों पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप
धर्म और अंधविश्वास पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में दो महाराज आ रहे हैं। एक प्रदीप महाराज और दूसरे धीरेंद्र शास्त्री महाराज। ये न तो भगवान शिव के बारे में बताते हैं और न ही हनुमान के बारे में, केवल टोटका और अंधविश्वास की बातें करते हैं।
वहीं बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने “जी राम जी” को लेकर पंचायतों में ग्रामसभा के आयोजनों को लेकर कहा कि गांधी जी अपने अंतिम समय में “हे राम” बोले थे. कांग्रेस देश में गांधी विरोधी साबित हो गई है. जो लोग राम के नहीं वो गांधी के कैसे होंगे? जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं.
दरअसल, एक दिन पूर्व दुर्ग पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडित प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि कथा के नाम पर टोटका बताकर लोगों को गुमराह करते हैं. और भाजपा ने ‘हिन्दू खतरे में हैं’ बतलाकर तीन चुनाव जीता है.
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने क्या कुछ कहा
भूपेश बघेल के इस बयान का पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने समर्थन करते हुए कहा था कि धर्म गुरु वाकई में बेवकूफ बना रहे हैं, भावनाओं को उकेर रहे हैं. इसमें कोई दो मत नही की जो भी ये कह रहा है, उसके जरिए भारतीय जनता पार्टी को वोट मिल जाए. ये गुमराह कर रहे हैं.इसके साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुगलों ने हिंदुओं पर कोई कार्रवाई की हो यह इतिहास में नहीं मिलता है. मैं भी इतिहास पढ़ता हूं, लेकिन कहीं ऐसा कोई उल्लेख नहीं मिला. हम भी एक राज परिवार के हैं, मुसलमानों के समय में भी सरगुजा रियासत थी. कितने मुसलमान थे. हमारे यहां हिंदू सुरक्षित थे.
