जाने सीएम मोहन यादव का बिग ऑफर
BJP membership campaign: देशभर में बीजेपी एक सितंबर से महा सदस्यता अभियान शुरु करने जा रही है.इस अभियान के पहले सदस्य होंगे पीएम मोदी.वही मध्यप्रदेश में भी इस अभियान को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है.इस अभियान में बीजेपी के सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्षों से लेकर हर पदाधिकारी को नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। पहले चरण में एक सितंबर से 25 सितंबर तक प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ लोगों को सदस्यता दिलाने का टारगेट तय किया गया है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
मंत्री-विधायकों को 15 हजार सदस्य का टॉरगेट
बीजेपी के सदस्यता अभियान में मध्यप्रदेश के सभी 29 सांसदों को 25 हजार सदस्य बनाने होंगे। मंत्रियों, विधायकों को 15 हजार नए लोगों को बीजेपी की मेंबरशिप दिलानी होगी। महापौर को 15 हजार और नगर पालिका अध्यक्षों को 5 हजार नए सदस्य बनाने होंगे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और पार्षदों के लिए सदस्यता का लक्ष्य स्थानीय मतदाताओं के हिसाब से भाजपा के जिला अध्यक्ष तय करेंगे। हर बूथ पर कम से कम 200 नए सदस्य बनाने को कहा गया है। हारे हुए बूथों पर ज्यादा टारगेट किया जा रहा है।
Read More- Mp Cm Announcement: जन्माष्टमी पर सीएम मोहन यादव की बड़ी घोषणा
सीएम-प्रदेश अध्यक्ष भी बनाएंगे सदस्य
21 अगस्त को भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान की कार्यशाला में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था, कि अब सबके पास एक ही काम है, सदस्यता कराना। मैं भी सदस्य बनाऊंगा। जहां भी दौरे पर जाऊंगा, वहां सदस्यता का कार्यक्रम होगा। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है।
BJP membership campaign: अभियान को लेकर सीएम का ऑफर
सीएम मोहन यादव कहा कि अभी सरकार की बहुत सारी समितियां बननी हैं। जन भागीदारी समिति, रोगी कल्याण समिति, एल्डरमैन जैसी कई समितियों के जरिए सरकार के काम होने वाले हैं। आप लोगों को अब अपना काम दिखाने की जरूरत है। सीएम के इस बयान से यह समझा जा रहा है, कि सदस्यता अभियान में अच्छा काम करने वाले नेताओं को आने वाले समय में सरकार में भी अहम जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।बीजेपी 1 सितंबर से सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। पार्टी ने मध्यप्रदेश में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को भोपाल स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें सीएम ने कहा कि सदस्यता अभियान में काम करके दिखाने वालों को पद भी मिलेंगे
