बीजेपी नेता ने किया सरेंडर

Vidisha crime news: विदिशा जिले के बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने शनिवार को शमशाबाद विधानसभा के नटेरन थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। रेप के मामले में आरोपी सोलंकी पिछले तीन हफ्तों से फरार था, लेकिन अब उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके पहले, सोलंकी ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताते हुए पुलिस के सामने सरेंडर करने की बात कही थी।
थाना प्रभारी आशुतोष सिंह राजपूत ने की सरेंडर की पुष्टि

Vidisha crime news: 23 वर्षीय युवती ने 5 दिसंबर को योगेंद्र सोलंकी पर रेप का आरोप लगाया था और थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। युवती ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से शिकायत की थी और उसकी लोकेशन भी बताई थी लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही। अब शनिवार को आरोपी ने नटेरन थाने में सरेंडर कर दिया है जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी आशुतोष सिंह राजपूत ने की।

