केजरीवाल-सिसोदिया हारे, बीजेपी खेमे में जश्न
BJP IN Delhi Election: दिल्ली में बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म होने वाला है.अब तक के रुझानों में 70 सीटों में से बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
दिल्ली के दंगल में दिग्जों की हार


AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गईं। आतिशी, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अमानतुल्लाह खान को भी हार का मुंह देखना पड़ा
Read More: – Delhi Election Results 2025: ‘आ-पदा’ से मुक्त दिल्ली-सीएम यादव
बीजेपी के वोट शेयर में 9 फीसदी का इजाफा
BJP IN Delhi Election: भाजपा ने पिछले चुनाव 2020 के मुकाबले वोट शेयर में 9% से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, AAP को 10% से ज्यादा का नुकसान हुआ है। कांग्रेस को भले ही एक सीट मिलती नहीं दिख रही, लेकिन वोट शेयर 2% बढ़ाने में कामयाब रही। बीजेपी की 40 सीट बढ़ीं, आप की 40 सीट घंटी भाजपा की पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले 40 सीटें बढ़ीं। वहीं, AAP को 40 सीटों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस इस बार भी खाली हाथ रहीं। एक भी सीट नहीं जीत सकी।
Watch Now: – NATION MIRROR पर बोले रितेश मिश्रा NRI – साधन होगा तभी बिहार का विकास होगा |
