
Bjp Demand Congress Apology: पीएम मोदी ने अपने भाषण कहा कि राष्ट्रपति के लिए इस तरह के बयान गरीबों और आदिवासियों का अपमान हैं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। राष्ट्रपति भवन के प्रेस सेक्रेटरी ने भी सोनिया गांधी के बयान पर आपत्ति जताई, और इसे राष्ट्रपति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया। इस पर भाजपा के कई सदस्यों ने प्रतिक्रिया दी और इसे आदिवासी समाज का अपमान बताया, साथ ही माफी की मांग की।
CM Yogi Janata Darbar: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार
Bjp Demand Congress Apology: आपको बता दें कि 31 जनवरी को 18वीं लोकसभा के बजट सत्र का पहला दिन था, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के ज्वाइंट सेशन में 59 मिनट का अभिभाषण दिया था, इस सत्र के बाद कांग्रेस नेताओं ने उनके अभिभाषण पर तंज करते हुए बयान दिए, जिसके बाद से सियासत गरमा गई है और विपक्षी दल कांग्रेस नेताओं से राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के साथ गरीबों और आदिवासी समाज से माफी मांगने की बात कही है ।
कांग्रेस नेताओं के बयान…
सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ पप्पू यादव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर तंज कसते हुए इस तरह के बयान दिए…
सोनिया गांधी: “अंत तक राष्ट्रपति बहुत थकी हुई थीं। बेचारी मुश्किल से बोल पा रही थीं।”
राहुल गांधी: “यह बोरिंग था, वही बातें बार-बार रिपीट की जा रही थीं।”
पप्पू यादव: “राष्ट्रपति रबर स्टैंप की तरह हैं, बस लव लेटर पढ़ती रहती हैं।”