बीजेपी बनाएगी भौकाल से दूरी! सरलता-सुचिता का पाठ पढ़ाने नेताओं की सूची हो रही तैयार
भाजपा नेताओं के फर्जी भौकाल खत्म करने की तैयारी …..
गाड़ियों से लेकर शहर में होर्डिंग-पोस्टर और सोशल मीडिया पर बेवजह दिखने वाले भौकाल को लेकर बीजेपी में चिंतन का दौर चल रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा की तैयारी है कि अनावश्यक रूप से कार्यकर्ता न तो गाड़ियों में हूटर लगाएं । इसके स्थान पर खुद के बजाय पार्टी को चमकाने पर जोर दें।
हूटर से लेकर बैनर वालें नेता जी नांपे जाएंगे ….
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कार्यकर्ता या पदाधिकारियों की बैठकों में सरलता और सुचिता की लगातार हिदायत दे रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नवागत प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में लगे हूटरसे लेकर अनावश्यक पॉवर दिखाने वाले नेताओं के इस व्यवहार से असहज हैं।
सोशल मीडिया पर भौकाल बनाने वालों की सूची बनेगी…
सूत्रों के हवाले से पता चला की है की टीम ऐसे नेताओं के सोशल अकाउंट भी खंगाल रही है। ताकि सूची तैयार कर उन्हें अध्यक्ष की मंशा से अवगत कराया जा सके। इस मामले को लेकर बीजेपी सीधे तौर पर कुछ कहने से बच रही है, लेकिन प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा है कि सहजता बीजेपी का मूल स्वभाव है। पार्टी का हर कार्यकर्ता इसे अमल करता है।
भाजपा अध्यक्ष पर कांग्रेस ने क्या बोला …..
नवागत प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल इसी स्वभाव में रमे हैं। उनका अनुसरण हर कार्यकर्ता करेगा। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया का कहना है कि हेमंत खंडेलवाल सरल हैं। वह अपेक्षा कर रहे हैं कि कार्यकर्ता भी ऐसा करें। बीजेपी तो अब विधायक-सांसदों का भी प्रशिक्षण करा चुकी है, लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला है।
ऐसे कार्यकर्ता या पदाधिकारियों को सरलता और सुचिता का पाठ पढ़ाने के लिए उनकी सूची तैयार की जा रही है।
