Contents
अंधविश्वास के चक्कर में चली गई जान
Bitten by a snake:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अंधविश्वास का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां जमीन में सो रहे युवक को जहरीले सांप ने काट लिया।जिसके बाद युवक ने सांप को पकड़ा उसका उसका सिर चबा लिया.क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास है कि यदि सांप काट ले तो सांप को काटने से जहर का असर नहीं होता।लेकिन ऐसा नहीं हुआ.सांप का जहर युवक के शरीर में तेजी से फैल गया.जिससे उसकी मौत हो गई.
Watch This: Sharabi Police | Video Viral | MP News
बदा दे., सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भेड़ि़या निवासी कोमा नेताम रात को घर के अंदर सो रहा था। गर्मी लगने के कारण वह घर के आंगन में चटाई बिछाकर जाकर सो गया। तभी जहरीले करैत सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटने पर युवक की नींद खुल गई। उसने अपने पास जहरीले करैत को देखा तो सांप को पकड़कर उसका सिर चबा लिया।
Bitten by a snake: सांप को काटने के बाद लगाया था चीरा
युवक को जिस जगह पर सांप ने काटा था, उस जगह पर उसने ब्लेड से चीरा लगाकर खून निकालने की कोशिश की, ताकि जहर न फैले। सांप का सिर चबाने से उसके मुंह में भी जहर फैल गया एवं कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
Bitten by a snake:अंधविश्वास के चलते चली गई जान
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में यह अंधविश्वास है कि जिसे सांप ने काटा, यदि वह सांप को काट ले तो जहर का असर नहीं होता। इसी अंधविश्वास में युवक ने सबसे जहरीले करैत सांप का सिर चबा लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। रेवटी चौकी पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दिया है।
Bitten by a snake: अंधविश्वास से नहीं इलाज बचेगी जान
मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है.कि सांप के काटने के बाद तत्काल उपचार न मिले तो तत्काल मौत हो सकती है। करैत, कोबरा अत्यंत जहरीले किस्म के सांप हैं। लोग अंधविश्वास में झाड़फूंक कराते हैं या सांपों को पकड़कर रखते हैं। सांप को काटने से जहर का असर नहीं होता, इसका कोई लॉजिक नहीं है। जहर की मात्रा अधिक होने पर आधे घंटे में भी इंसान की मौत हो सकती है।
Read More: N Chandrababu Naidu: 12 जून को आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू