
Birsa Munda Jayanti: विधायक और कलेक्टर ने मांदर को दी थाप,महिलाओं के साथ थिरकीं मंत्री राजवाड़े
Birsa Munda Jayanti: आदिवासी जननायक, धरती आबा बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर छग के सरगुजा में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जमुई से वर्चुअली जुडक़र संबोधित किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बिरसा मुंडा द्वारा निभाई गईं। ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।

Birsa Munda Jayanti: सरगुजा में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने लोक नृत्य दलों के साथ डांस किया। वहीं पांरपरिक वाद्य यंत्र मांदर पर विधायक प्रबोध मिंज ने थाप दी। कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में जनजातीय समाज का योगदान अतुलनीय है।
आदिवासी संस्कृति का दिखा आकर्षक नजारा

Birsa Munda Jayanti: कार्यक्रम में जिले की आदिवासी संस्कृति का सुंदर नजारा देखने को मिला। लोक नृत्य दलों के साथ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी कदम से कदम मिलाकर डांस किया। वहीं लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज और जनप्रतिनिधि मांदर पर थाप देते हुए झूम उठे। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने असमिया लोक नृत्य बिहू, सहित छत्तीसगढ़ के आदिवासी लोक नृत्यों पर प्रस्तुति दी।
आदिवासी पहचान बनाए रखना जरूरी- मंत्री राजवाड़े

Birsa Munda Jayanti: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में आदिवासी विभूतियों का अतुलनीय योगदान रहा है। आदिवासी समाज अपनी शालीनता और साहस के लिए जाना जाता है। हमें इस पहचान को बनाए रखना होगा। प्रधानमंत्री ने आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। जिसमें पीएम जनमन भी शामिल है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सरगुजा क्षेत्र में आदिवासी समाज के हित में महत्वपूर्ण योगदान के लिए माता राजमोहिनी देवी और संत गहिरा गुरु को याद किया।
विकसित भारत लक्ष्य के लिए आगे आएं
Birsa Munda Jayanti: विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 में जब आजादी के सौ साल पूरे होने पर विकसित भारत का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आदिवासी समाज को आगे आना होगा।
कलाकारों और खिलाड़ियों का सम्मान
Birsa Munda Jayanti: आदिवासी गौरव दिवस पर विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर जनजातीय समाज के प्रमुखों, कलाकारों और खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमल भान सिंह सहित रामलखन पैंकरा, कमिश्नर जीआर चुरेंद्र, जिपं अध्यक्ष मधु सिंह, सदस्य राकेश गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।