हिंदू संगठन ने ब्रेनवाश करने का लगाया आरोप, पति-पत्नी समेत 6 गिरफ्तार
bilaspur prayer meeting conversion arrest: बिलासपुर जिले में कन्वर्जन का मामला सामने आया। यहां मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिरों गांव के एक सूने घर में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान कथित तौर पर लोगों का कन्वर्जन कराया जा रहा था। जैसे ही हिंदू संगठन प्रार्थना सभा में पहुंचे, उनकी धमक से सभा में हड़कंप मच गया।
प्रार्थना सभा की आड़ में ब्रेनवाश का आरोप
हिंदू संगठन ने आरोप लगाया है कि प्रार्थना सभा की आड़ में ब्रेनवाश की कोशिश की जा रही थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पति गोरेलाल टंडन और उसकी पत्नी सद्रोहा टंडन समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, हिरीं गांव के सूने मकान में आयोजित इस प्रार्थना सभा में लगभग 70 लोग शामिल थे।
मौके से 6 आरोपी गिरफ्तार: bilaspur prayer meeting conversion arrest
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए पति गोरेलाल टंडन और उसकी पत्नी सद्रोहा टंडन समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, हिरीं गांव के सूने मकान में आयोजित इस प्रार्थना सभा में लगभग 70 लोग शामिल थे। आरोप है कि बहला-फुसलाकर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को झांसा देकर कन्वर्जन का प्रयास किया जा रहा था।
प्रार्थना सभा का वीडियो आया सामने
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ धर्म स्वातंर्त्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
