Bilaspur Conversion Case: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने के आरोप में एक पास्टर को गिरफ्तार किया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत डबहापारा का है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रामकुमार केंवट अपने घर में महिलाओं और युवतियों को बुलाकर प्रार्थना सभा कर रहा था और बीमारी ठीक करने व भोजन का लालच दे रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभा बंद कराई और आरोपी को हिरासत में लिया।
प्रार्थना से उनकी पुरानी और गंभीर बीमारियां ठीक हो सकती हैं
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि सभा में बुलाए गए अधिकांश लोग हिंदू समुदाय से थे आरोप है कि रामकुमार केंवट उन्हें यह विश्वास दिला रहा था कि विशेष प्रार्थना से उनकी पुरानी और गंभीर बीमारियां ठीक हो सकती हैं इसके साथ ही लोगों को भोजन और अन्य भौतिक लाभ देने का लालच भी दिया जा रहा था, ताकि वे उसकी बातों में आकर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार हो जाएं।
Bilaspur Conversion Case: पुलिस ने सभा बंद कर पास्टर को पकड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा को तत्काल बंद कराया और कथित रूप से लोगों का ब्रेनवॉश कर रहे रामकुमार केंवट को हिरासत में लेकर चौकी ले जाया गया। पूणेन्द्र शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया है इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
