मुस्करा (हमीरपुर): जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के बसवारी गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि, बाइक चालक किसी तरह सुरक्षित बच गया।
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
यह हादसा बसवारी गांव में हुआ, जहां महिला अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी। ट्रक की टक्कर ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रिपोर्ट – स्वनेश कुमार, बुंदेलखंड ब्यूरो चीफ
