Bijapur naxalites murder former sarpanch: इलाके में भारी दहशत
bijapur naxalites murder former sarpanch: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सल हिंसा की खौफनाक तस्वीर सामने आई है। नक्सलियों ने मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव में पूर्व सरपंच विजय जव्वा की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के रास्ते पर फेंक दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण सहमे हुए हैं।
लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है। बीजापुर जिले में अब तक कई बड़े नक्सली मुठभेड़ हुए हैं, जिसमें दर्जनों नक्सली मारे गए हैं। इस दबाव की वजह से नक्सली लगातार बौखलाए हुए हैं और अब ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं।
घर में घुसकर की निर्मम हत्या
पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात नक्सली पूर्व सरपंच विजय जव्वा के घर पहुंचे। नक्सलियों ने धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी और शव को गांव के रास्ते पर फेंक दिया ताकि इलाके में दहशत फैलाई जा सके। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया है।
ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप
बीजापुर जिले में नक्सली अक्सर ग्रामीणों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को जानकारी देने यानी मुखबिरी का आरोप लगाकर उन्हें निशाना बना रहे हैं। इससे इलाके में डर का माहौल और गहरा गया है। चिन्नाकोडेपाल गांव की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं। नक्सलियों की तलाश में गांव और जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।
Watch Now :- “अब महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट! MP सरकार ने दी बड़ी राहत, मॉल-फैक्ट्री में रात में काम की इजाजत”
Read More :- समय से पहले लोन चुकाने पर नहीं लगेगा चार्ज: RBI का बड़ा फैसला 2026 से लागू
