CRPF की कोबरा बटालियन के हैं दाेनाे जवान
Bijaour Naxal Attack:छत्तीसगढ़ के बीजापुर बासागुड़ा में फिर से एक IED ब्लास्ट हुआ है,बताया जा रहा है ब्लास्ट में 2 जवान घायल हाे गये हैं,घायल जवानाें के नाम मृदुल बर्मन और इशाक खान हैं,दोनो जवान CRPF की कोबरा बटालियन के हैं।
दाेनाे जवानाें की,OT में चल रही है सर्जरी

Bijapur Naxal Attack:आपकाे बता दें की बीजापुर बासागुड़ा में CRPF 229 बटालियन और कोबरा की ज्वाइंट टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी,माओवादियों के प्रेशर IED ब्लास्ट करने की चपेट में आने से दोनो जवान घायल हुए हैं,सुबह दोनो घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया,आपकाे बता दें की देवेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में दाेनाे जवानाें का इलाज चल रहा है,खबर आ रही है की दाेनाे जवानाें की OT में सर्जरी चल रही है।
Indian Womens Team: विमेंस टीम ने आयरलैंड को 304 रन से हराया, टीम की सबसे बड़ी जीत
