Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गोली मारकर पूर्व सरपंच की हत्या कर दी। इस घटना से पूरा इलाका दहशत में है। यह घटना पामेड़ थाना क्षेत्र के कावरगट्टा गांव में हुई है।
Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने दिन दहाड़े गांव के खेत में मौजूद लोगों के बीच पहुंचकर पूर्व सरपंच भीमा मड़कम को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही भीमा मड़कम की मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल से नक्सली फरार हो गए। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि, भीमा मड़कम गांव का पूर्व सरपंच है। जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा के बचेली से अपने गांव लौटा था। करीब 2 महिने पहले भी नक्सलियों ने भीमा पर हमला किया था, तब वो बच गया लेकिन इस पर नक्सली अपने मंसूबों में सफल हो गए।

Bijapur Naxal Attack: नक्सलियों को युवक पर था शक
भीमा के घर से करीब 500 मीटर दूरी पर एक कैंप खुला है, नक्सलियों को शक था कि वह जवानों को उनसे जुड़ी जनाकारी देता है। इसी शक में युवक की हत्या कर दी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
कैसे हुई हत्या?
20 जनवरी मंगलवार को भीमा मछली पकड़ने के लिए खेत की तरफ गए थे, वहां भीमा के अलावा भी कई और लोग भी मौजूद थे। लेकिन लोगों की भीड़ के बीच नक्सलियों ने भीमा पर गोली चलाई, मौके पर उनकी मौत हो गई।
