
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मारे गए 31 नक्सलियों में से 28 की पहचान हो गई है। इनपर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन 28 नक्सलियों में से एक पर 8 लाख रुपए तो वहीं 16 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। जबकि 11 नक्सली 2 लाख रुपए के इनामी थे। अन्य 3 नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
5 दिन पहले हुई था एकाकाउंटर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क में 9 फरवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस गोलीबारी में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया था. हालांकि इस घटना में दो जवान भी शहीद हो गए थे. सभी मारे गए नक्सलियों की पुलिस पहचान कर रही थी. इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है.
Watch Now:- Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
ये नक्सली हुए ढेर
बीजापुर में हुई मुठभेड़ में DVCM बस्तर डिवीजन कमेटी का सचिव हूंगा कर्मा उर्फ सोनकू इस मुठभेड़ में मारा गया है. इस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है. ACM सुभाष ओयाम, सन्नू उड़का, मनीराम कुहरामी, अमर मंडावी, भरत ठाकुर, सरोज अवलम, आयते माड़वी, सोनू हपका, मोटू उर्फ कोशा पोटाम, मंगू हेमला, राजू मज्जी, संजय कुमार कुम्मा, सुखमती पोयाम, मैनी पुनेम, मीना कुंजाम, मैनी भी मारी गई है. इन सभी पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित है.
Read More:-Sun Transits in Aquarius कुंभ राशि में सूर्य का गोचर से बढ़ेंगे खर्चे बढ़ेंगे, रिश्तों में आएगी खटास
जानें कौन था हिड़मा
Bijapur Encounter: मारा गया नक्सली हिड़मा माड़वी बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के डोडी तुमनार का रहने वाला था. वह नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन का पार्टी सदस्य था. इस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था.
