100 घरों पर चला बुलडोजर
धरने के दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। बता दें कि 16-17 जनवरी 2 दिन की कार्रवाई में प्रशासन ने अवैध बताते हुए 100 घरों पर बुलडोजर चलवा दिया था। तब से बेघर हुए लोग टेंट लगाकर रह रहे है।

विधायक ने की प्रभावितों से मुलाकात
विधायक विक्रम मंडावी ने 18 जनवरी की सुबह न्यू बस स्टैंड के पीछे चट्टानपारा इलाके में टेंट लगाकर रह रहे पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। जिसके बाद वे सभी परिवारों को लेकर बीच सड़क बैठकर हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।
Bijapur families Highway Jam: किया चक्काजाम
विधायक मंडावी ने मांग की है कि बेघर हुए लोग जहां पर भी टेंट के सहारे बैठे हुए है उन्हें वहीं जमीन-घर दिया जाए। भविष्य में फिर इस तरह की कार्रवाई ना हो इसका आश्वासन दिया जाए। साथ ही प्रभावितों को मूलभूत सुविधाएं मिले। जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

टेंट लगाकर रह रहे परिवार
Bijapur families Highway Jam: बता दे कि, बीजापुर में 16-17 जनवरी को 2 दिन की कार्रवाई में न्यू बस स्टैंड के पीछे स्थित चट्टानपारा इलाके में प्रशासन ने 100 मकानों पर बुलडोजर चला दिया है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में रहने वाले परिवार बेघर हो गए और कड़ाके की ठंड में पॉलिथीन के टेंट के सहारे रात गुजारी।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड दंपती का घर भी तोड़ दिया गया, जबकि जवान ड्यूटी पर गया हुआ था। कुछ परिवार यहां 12-13 साल से रह रहे थे। पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद उन्होंने पक्का मकान बनाया था।
