Bihar first phase nomination: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। हालांकि, महागठबंधन (RJD, कांग्रेस, VIP) में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है। पार्टी नेताओं के बीच पटना से दिल्ली तक लंबे समय तक चर्चा और बातचीत हुई, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।
कांग्रेस ने तो अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी, लेकिन RJD और VIP ने पूरी लिस्ट अब तक सार्वजनिक नहीं की। इसके चलते पहले फेज के नामांकन के आखिरी दिनों तक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को अपने-अपने सिंबल पर दाखिल कराया।
पटना से दिल्ली तक सीट शेयरिंग पर अड़चन
पिछले 8-10 दिनों से पटना और दिल्ली में महागठबंधन की पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं के बीच सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन को लेकर लगातार बैठकें होती रही हैं। इस दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बिहार के रूठे नेताओं को मनाने की कोशिश की, लेकिन परिणाम विफल रहे।
अंततः किसी भी पार्टी ने पूरी लिस्ट जारी किए बिना अपने उम्मीदवारों को सिंबल प्रदान कर नामांकन दाखिल कर दिया।

महागठबंधन में आमने-सामने मुकाबला
पहले फेज के नामांकन के आखिरी दिन तक RJD, कांग्रेस और VIP ने अपने-अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटते रहे। इसका परिणाम यह हुआ कि छह सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां आमने-सामने हो गईं।
- पांच सीटों पर RJD और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं।
- एक सीट पर CPIML और कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस स्थिति ने महागठबंधन में असंतोष और उलझन को और बढ़ा दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर इस तरह का विरोध जारी रहा तो महागठबंधन के लिए पहले फेज में नुकसान की संभावना बढ़ सकती है।
Read More: JDU की नई लिस्ट में बाहुबलियों की भरमारः तेजस्वी की पत्नी पर टिप्पणी करने वाले की पत्नी को टिकट
VIP प्रमुख मुकेश सहनी चुनाव नहीं लड़ेंगे
VIP के प्रमुख मुकेश सहनी ने साफ कहा कि वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में व्यक्तिगत रूप से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस के राज्यसभा प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया। सहनी ने मीडिया से कहा,
हमें राज्यसभा नहीं चाहिए, मुझे डिप्टी CM बनना है।
मुकेश सहनी पहले दरभंगा के गौराबौराम सीट से नामांकन करने वाले थे। हालांकि, अब उन्होंने अपने भाई संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया है। मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि वे अब सिर्फ अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
लड़ेंगे और जीतेंगे 💪
औराई विधानसभा क्षेत्र से विकासशील इंसान पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता भोगेंद्र सहनी जी को महागठबंधन से प्रत्याशी घोषित किया गया है।
औराई की जनता से अपील है अपने बेटे, अपने भाई भोगेंद्र सहनी जी को भारी मतों से विजयी बनाएं। pic.twitter.com/FCs2xMTagq
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) October 17, 2025
Bihar first phase nomination: कांग्रेस की पहली लिस्ट और विवाद
कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची में कुल 48 कैंडिडेट्स को शामिल किया है। हालांकि, इस सूची को लेकर पार्टी के भीतर विवाद भी देखने को मिला। वरिष्ठ नेता और सांसद तारिक अनवर ने पार्टी के टिकट वितरण पर सवाल उठाए हैं।
वहीं, विधायक रीतालाल यादव ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए चार सप्ताह की रिहाई की मांग की है। इसका मतलब यह है कि कई पुराने नेता अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिए अतिरिक्त समय चाहते हैं।


सीट शेयरिंग विवाद के कारण माहौल
Bihar first phase nomination: महागठबंधन में सीट शेयरिंग विवाद के कारण बिहार चुनाव के पहले फेज के माहौल में अस्थिरता देखने को मिल रही है। जबकि आम जनता और स्थानीय कार्यकर्ता चुनावी तैयारी में जुटे हैं, वहीं पार्टी नेतृत्व के बीच तालमेल न होने के कारण उम्मीदवारों और प्रचारकों के लिए चुनौतियां बढ़ रही हैं।
विशेषकर जिन सीटों पर RJD और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं, वहां मतभेद और प्रचार का ज्वलंत असर पड़ सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इन छह सीटों के परिणाम महागठबंधन के पहले फेज की सफलता या असफलता का निर्धारण करेंगे।
