Bihar Fake Police Liquor Smuggler: हमारे देश में अजीबो गरीब किस्से आते है। और ज्यादातर अजीबो गरीब मामले आते है बिहार से। कोई प्यार के नशे में वर्दी खरीद लेता है तो कोई दारू के लिए वर्दी पहन लेता है।
ड्राई स्टेट में शराब
ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के आरा जिला से। जहां पुलिस के सख्त आदेश के बाद शराब तस्करी का नया तरीका अपनाया गया। कहने को तो बिहार ड्राई स्टेट है लेकिन कहते है ना कि किसी चीज के लिए रोका जाए तो लोग वो करने के लिए अलग अलग रास्ते अपनाते है। लेकिन हद तो तब हो गई जब पुलिस की फर्जी वर्दी पहन कर शराब की तस्करी की गई।
Read More: Bengaluru Airport : दुबई से 4 किलो सोना ले जाते पकड़ा गया नेत्रहीन व्यक्ति
नितीश कुमार के ड्राई स्टेट में होली के नशे की जद में नशेड़ी अलग अलग तरीके अपना रहे है। यहा तक की शराब की तस्करी के लिए पुलिस की वर्दी तक पहन ली। एक तरफ पुलिस ने होली को लेकर अलर्ट है..इसी के चलते लगातार चैकिंग की जा रही है। चैकिंग के दौरान बक्सर-पटना फोरलेन पर पुलिस को एक लक्जरी गाड़ी आती हुई दिखी। पुलिस ने उसे रोकी तो अंदर पुलिस की वर्दी पहने दरोगा साहब बैठे थे। गाड़ी रोकी तो दरोगा धौंस जमाने लगा।
Bihar Fake Police Liquor Smuggler: बदन पर खाकी, गाड़ी में शराब
हालांकि, अधिकारियों ने बिना दबाव में आए कार की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए..क्योंकि गाड़ी में भारी मात्रा में विदेशी शराब लदी हुई थी। पुलिस ने बताया की गाड़ी उत्तरप्रदेश से आ रही थी। जब रोका तो पहले तो पुलिस की वर्दी पहने बैठे लोगों ने गाड़ी रोकने से मना कर दिया, और गाड़ी की स्पीड बढ़ा ली, और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।
Bihar Fake Police Liquor Smuggler: गाड़ी के अंदर बैठे पुलिस वाले ने पहले तो रौब झाड़ा..फिर अपना कार्ड भी दिखाया। लेकिन जब जांच की गई तो गाड़ी में बड़े बड़े बैगों में विदेशी शराब भरी थी, और तस्करी करने के लिए आरोपियों ने पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल किया। फिलहाल फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पहले भी कई बार तस्करी कर चुका है। और एक बार पकड़ा भी गया है।
