Bihar Assembly Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज का मतदान खत्म हो गया है। 20 जिलों की 122 सीटों पर शाम 5 बजे तक 67.14% मतदान हुआ है। वहीं मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे ज्यादा 76.26% मतदान हुआ है।
दोपहर 3 बजे तक 60.40% वोटिंग दर्ज की गई, जो पहले चरण की तुलना में लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा है। इस बार मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है। किशनगंज जिले में सबसे ज्यादा 66.10% मतदान हुआ है, जबकि नवादा जिले में सबसे कम 53.17% वोटिंग दर्ज की गई।
कई जगह झड़पें और विवाद
चुनाव के दौरान कई जिलों में तनाव और झड़प की खबरें भी सामने आईं। अररिया में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों ने उन्हें धमकाया और मारपीट की कोशिश की। वहीं, बेतिया जिले में पुलिस ने दो राजद समर्थकों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों मतदाताओं को पैसे देकर अपने पक्ष में वोट डालने की कोशिश कर रहे थे।

Bihar Assembly Election 2025: BJP प्रत्याशी को खदेड़ा गया
नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनिल सिंह को ग्रामीणों ने धरिया गांव में खदेड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया, इसलिए गांववालों ने विरोध जताया और उन्हें वहां से वापस लौटा दिया।

बुजुर्ग मतदाता बने प्रेरणा का उदाहरण
बांका जिले के फुल्लीडुमर क्षेत्र से लोकतंत्र के प्रति जागरूकता की मिसाल देखने को मिली। यहां श्याम साह नामक बुजुर्ग मतदाता को उनके परिजन ठेले पर बैठाकर मतदान केंद्र तक लेकर आए। उनकी उम्र अधिक होने के बावजूद उन्होंने वोट डालने का हौसला दिखाया।

हॉट सीट बनी किशनगंज और बहादुरगंज
इस चरण में किशनगंज और बहादुरगंज विधानसभा सीटें बेहद हॉट बनी हुई हैं।
- किशनगंज सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां BJP की स्वीटी सिंह, कांग्रेस के कमरुल होदा और AIMIM के शम्स आगाज के बीच टक्कर है।
- वहीं बहादुरगंज सीट पर AIMIM प्रत्याशी तौसिफ आलम और कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. मुसब्बिर आलम के बीच सीधी भिड़ंत है।
Read More: बिहार में आखिरी चरण में मतदान जारी, कहीं वोट का बहिष्कार तो कहीं EVM खराब
बहादुरगंज में EVM खराब
Bihar Assembly Election 2025: बहादुरगंज के दो बूथों पर EVM मशीन खराब होने के कारण मतदान में देरी हुई। अधिकारियों ने तुरंत नई मशीनें भेजकर मतदान फिर से शुरू कराया। वहीं, रक्सौल-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है ताकि किसी भी बाहरी हस्तक्षेप या अवैध गतिविधि को रोका जा सके।
फर्जी वोटर गिरफ्तार
ढाका के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन युवकों को फर्जी वोटर बनकर मतदान की कोशिश करने पर पकड़ा है। इनमें हसीबुल्ला (पिता मो. रहमतुल्ला), सुल्तान अहमद (पिता मो. जहीर) और आसिफ अनवर (पिता अबुल कलाम) शामिल हैं। तीनों दोस्त थे और फर्जी पहचान के साथ वोट डालने पहुंचे थे।

