Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर धुआंधार अंदाज में उतर रहे हैं। आज शनिवार को डॉ. यादव बिहार के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बैक टू बैक जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगते हुए वे महागठबंधन पर जोरदार हमला बोलेंगे। डॉ. यादव की सभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ से बिहार में एनडीए का माहौल और मजबूत होता दिख रहा है।

आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:
- सुबह 9:40 बजे: भोपाल से विशेष विमान से रवाना।
- सुबह 11:30 बजे: बेलहर विधानसभा (बांका जिला) के उच्च विद्यालय बालादेव ईटहरी, फुल्लीडुमर मैदान में पहली जनसभा।
- दोपहर 12:30 बजे: पिपरा विधानसभा (पूर्वी चंपारण जिला, मोतिहारी) में दूसरी जनसभा।
- दोपहर 2:50 बजे: बोधगया विधानसभा (गया जिला) में तीसरी जनसभा।
- शाम 5:30 बजे: भोपाल वापसी।
- शाम 6:30 बजे: भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में पहला चरण में हुई 64.66% वोटिंग
छह नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान के साथ ही तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और सम्राट चौधरी सहित 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
सिर्फ़ विधानसभा नहीं बल्कि 1952 से अब तक हुए लोकसभा चुनावों की तुलना में भी 2025 विधानसभा सभा चुनाव के पहले चरण में सर्वाधिक मतदान हुआ.
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसे ऐतिहासिक मतदान बताया.
आंकड़े क्या कहते हैं ?

साल, 1951-52 से 2020 तक हुए विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत केवल तीन बार ही 60 प्रतिशत से अधिक रहा.
Bihar Election 2025: 1990 में 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 1995 और 2000 में क्रमशः 61.79 व 62.57 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था.
लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की 243 विधानसभा सीटों में 18 ज़िलों की 121 सीटों पर तीन करोड़ 75 लाख मतदाताओं ने 64.66 प्रतिशत वोट दिया.
