बिहार पुलिस ने घर से बरामद किया खजाना, 1 करोड़ कैश और सोना-चांदी के जेवरात मिले
bihar tea seller caught crores cash: बिहार में चुनाव के बीच पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, पुलिस ने गोपालगंज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामले का खुलासा किया, जहां एक साधारण चाय बेचने वाले युवक के घर से 1.05 करोड़ रुपये नकद, 344 ग्राम सोना और करीब 1.75 किलो चांदी बरामद की गई। यह मामला साइबर क्राइम का है, जिसे लेकर अब पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है।चाय वाले से करोड़पति तक का सफर
चाय की दुकान की आड़ में साइबर फ्रॉड
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार पहले केवल एक छोटी चाय की दुकान चलाता था. बाद में वह साइबर रैकेट में शामिल हो गया और दुबई चला गया. पुलिस का कहना है कि दुबई से ही वह अपने अवैध धंधे का संचालन करता था, जबकि भारत में लेन-देन और लॉजिस्टिक्स का काम उसका भाई आदित्य कुमार संभालता था. प्रारंभिक जांच में यह रैकेट काफी बड़ा और बिहार के बाहर भी फैला हुआ दिख रहा है.
bihar tea seller caught crores cash: ये समान किया बरामद?
जांच में पता चला है कि बरामद अधिकांश पासबुक बेंगलुरु में रजिस्टर्ड हैं, जो इस साइबर क्राइम नेटवर्क के बड़े पैमाने का संकेत देती हैं. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह नेशनल लेवल साइबर क्राइम है या नहीं. रेड के बाद आयकर विभाग और एंटी-टेररिज्म स्क्वाड भी जांच में शामिल हो गए हैं. साइबर डीएसपी अवंतिका कुमार ने कहा,
85 एटीएम कार्ड, पासबुक बरामद: bihar tea seller caught crores cash
बरामदगी के दौरान पुलिस ने मौके से 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, आधार कार्ड, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक कार भी कब्जे में ली है। मौके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
ऐसे चलाता था ठगी का गिरोह: bihar tea seller caught crores cash
डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर छापेमारी की गई, वह पहले चाय की दुकान चलाता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह साइबर ठगी के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाता था और फिर कैश के रूप में लेनदेन करता था। पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है।
आगे पुलिस का कदम
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े खातों की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है,
Read More: दिल तो महाकाल का, हम तो किरायेदार’, महाकाल की दहलीज पर भक्त को मिला मौक्ष
