Bihar CM Nitish News: भारत-पाकिस्तान युद्ध के चलते देशभर में अलर्ट जारी जारी है। बिहार समेत भारत-नेपाल बार्डर समेत तमाम जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है। बिहार पुलिस और SSB के जवान बार्डर और सीमांचल इलाके में विशेष निगरानी कर रहे हैं। बार्डर आने-जाने वालों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध इलाकों में होटलों के अंदर छापेमारी की जा रही है।
CM नीतीश करेंगे सीमांचल इलाके का दौरा
वहीं बिहार में जारी रेड अलर्ट के बीच CM नीतीश कुमार कल सीमांचल इलाके का दौरा करने वाले हैं। इससे पहले एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। यह मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में यह बैठक होगी।
Read more: ऑपरेशन सिंदूर: बिहार के 12 नवजातों ने देशभक्ति की मिसाल पेश की, नाम रखा ‘सिंदूर’
जानकारी के मुताबिक यह बैठक आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुलाई गई। बैठक में गृह सचिव अरविंद चौधरी, डीजीपी विनय कुमार, एडीजी पीएचक्यू कुंदन कृष्णन, ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी रेंज के आयुक्त, आईजी, डीआईजी, DM और SP के साथ रेल एसपी भी शामिल होंगे। इस दौरान मुख्य सचिव रेड अलर्ट की समीक्षा करेंगे।
Bihar CM Nitish News: पूरे देश में रेड अलर्ट
भारत और पाकिस्तान की तनातनी के बीच पूरे देश में रेड अलर्ट जारी है। बिहार की बात करें तो यहां भी DGP ने सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। DGP विनय कुमार खुद लगातार इसकी समीक्षा कर रहे हैं।
सीएम नीतीश सीमांचल इलाके के लेंगे जायजा
राजधानी पटना से लेकर सीमावर्ती जिलों तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। CM नीतीश कुमार कल सीमांचल के कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया समेत अन्य जिलों के दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वहीं आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्य सचिव अमृत मीणा भी सभी आला अधिकारियों के अलावा जिलों के DM और SP के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी।
