सिलाई केंद्र का उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, CM नीतीश ने सबसे पहले जीविका दीदियों से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया। इसके बाद CM ने ITI बॉयज केंद्र का उद्घाटन किया। ‘समृद्धि यात्रा’ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।


CM Nitish Saran Projects Inauguration: इन योजनाओं का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश सारण में इन योजनाओं का ऐलान किया। 7 योजनाओं की स्वीकृति दी गई और उन पर काम चल रहा है
- छपरा शहर में एलिवेटेड पथ का निर्माण शुरू
- छपरा में 4 नए रेल ओवरब्रिज
- एकमा से मशरक पथ का चौड़ीकरण
- खैरा सड़क का चौड़ीकरण भी शुरू
- सोनपुर में बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है।
- 7 निश्चय 3 के तहत सारण में भी काम कराए जाएंगे
- रोजगार के लिए जिले की 5 लाख 58 हजार महिलाओं को 10 हजार के हिसाब से राशि दी जा चुकी है। 2 लाख और मिलेंगे।
- सारण में ओद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नए उद्योग लगाए जाएंगे।
- डेयरी के लिए जिले के 1,087 गांवों में दुग्ध उत्पादन समिति का गठन होगा।
- सारण अस्पताल अतिविशिष्ट अस्पताल बनेगा।
- खेलों के लिए जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगी।

सोनपुर मेला यादगार रहेगा
CM Nitish Saran Projects Inauguration: बता दे कि, बाबा हरिहर नाथ क्षेत्र का विकास सोनपुर मेले में भी नए रंग भर देगा। CM नीतीश के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि इस साल का सोनपुर मेला लोगों के लिए यादगार रहेगा। यहां के लिए भी CM नीतीश ने अपनी बड़ी योजना का ऐलान किया।
‘हर घर की छत पर सोलर प्लांट’
सीएम नीतीश ने कहा कि ‘बिहार में हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। सरकार लक्ष्य है कि अब बिहार में हर घर की छत पर सोलर प्लांट लगे, ताकि ऊर्जा के क्षेत्र में भी बिहार आत्मनिर्भर हो जाए।’
CM Nitish Saran Projects Inauguration: RJD की बैठक
उधर दूसरी तरफ 25 जनवरी को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में RJD अध्यक्ष लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधान परिषद में नेता विपक्ष राबड़ी देवी के अलावा पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में तेजस्वी यादव को RJD की कमान मिलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बैठक को लेकर पार्टी में तैयारियां चल रही हैं।
