Bigg Boss Tamil Season 9: तमिल इंडस्ट्री का फेमस टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस तमिल 9’ आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। आज इस शो का ग्रैंड फिनाले है। इस शो को उसका विनर मिल जाएगा। आइए जाने कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
18 जनवरी यानी की आज ग्रैंड फिनाले
15 हफ्तों से चल रहा यह शो लोगों को काफी एंटरटेन करता आया है। और अब शो अपने आखिरी चरम पर है। आज शो का ग्रैंड फिनाले रखा गया है। आज इस शो को उसका विनर मिल जाएगा। इसी के साथ शो का समापन भी होगा। फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर रहें हैं।

कब और कहां देख सकते हैं ‘बिग बॉस तमिल 9’
टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस तमिल 9’ का ग्रैंड फिनाले आज शाम 6 बजे टेलीकास्ट होगा। इसका फिनाले राउंड आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरते नजर आएंगे। अंत में वोटिंग के आधार पर इस शो के होस्ट ‘विजय सेतुपति’ विनर का ऐलान करेंगे।
शो को पहले ही मिल चुके टॉप -4
‘बिग बॉस तमिल 9’ के फाइनल राउंड से पहले शो ने टॉप -4 कंटेस्टेंट को चुन लिया इस लिस्ट में अरोरा, दिव्या, विक्रम और सबरी के नाम शामिलल है। इन टॉप 4 का भी वोटिंग के आधार पर ही सलेक्शन हुआ है। इन चारों में से कोई एक कंटेस्टेंट बिग ‘बिग बॉस तमिल 9’ का खिताब अपने नाम कर लेगा। इन चारों कंटेस्टेंट्स की किस्मत ऑडियंस की वोटिंग पर आधारित हैं, जिसको सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे वो ट्रॉफी अपने साथ ले जाएगा।
विनर को कितनी मिलेगी प्राइज मनी
‘बिग बॉस तमिल 9’ का खिताब जिस कंटेस्टेंट के नाम होगा। उसे ट्रॉफी तो मिलेगी ही साथ ही 50 लाख रुपये का नगद इनाम भी दिया जाएगा।
