Elvish Yadav House Firing: रविवार (17 अगस्त) की सुबह करीब 6 बजे गुरुग्राम के सेक्टर–56 थाना क्षेत्र में बिग बॉस OTT 2nd के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुगाम में स्थित घर पर बाइक सवार बदमाशों ने लगातार 24 राउंड फायरिंग की। फायरिंग के वक्त एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मां सुषमा यादव और एक केयरटेकर अंदर मौजूद थे। घर के भीतर होने के कारण उनकी जान बच गई।
घर की दीवारों और दरवाजों पर गोलियों के निशान…
पुलिस ने मौके से 24 कारतूस के खोल बरामद किए। गोलियों के निशान बालकनी, दीवारों, दरवाजों और शीशे के दरवाजे पर साफ तौर पर देखे गए। फायरिंग इतनी तेज थी कि घर की खिड़कियां और शीशे टूट गए। पुलिस को शक है कि यह काम किसी बड़े गैंग से जुड़े प्रोफेशनल शूटरों का है।
Complete lawlessness in #Gurugram . Multiple rounds of firing on #ElvishYadav‘s house by unknown men on bikes.
I hope Elvish Yadav & his family are safe. Urging @gurgaonpolice to immediately arrest the culprits and take strict action. pic.twitter.com/B9OiIOlLAD
— Shivam Pandey 🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) August 17, 2025
एल्विश के पिता का बयान…
सूत्रो के अनुसार, एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने बताया कि- “पुलिस इस घटना की जांच कर रहे हैं। घटना के समय हमारा परिवार घर के अंदर ही था। हमे लग रहा है कि आरोपियों ने 25 से 30 राउंड की फायरिंग की है। सीसीटीवी फुटेज में हमें तीन बदमाश दिख रहे हैं। उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर पहले फायरिंग की है। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए।”

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया।
अज्ञात हमलावर घर पर धड़ाधड़ फायरिंग करते दिखे।
प्रथम दृष्ट्या फायरिंग धमकाने-डराने की नियत से लगा रहा। पुलिस जांच में जुटी। pic.twitter.com/JQGcpjZIZF
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) August 17, 2025
पुलिस की कार्रवाई और बयान…
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि – “सुबह छह बजे पुलिस थाना सेक्टर–56 के इलाके में स्थित घर पर फायरिंग की गई। बदमाशों ने जिस घर पर फायरिंग की, उस मकान के सेकेंड फ्लोर पर एल्विश यादव रहता है।”
More than two dozen rounds were fired at Elvish Yadav’s residence in Gurugram.
He once revealed that he had received death threats from Pakistan just for supporting Hinduism. #ElvishYadav pic.twitter.com/E7zV5firQY
— Radhika Chaudhary (@PalhawatRadhika) August 17, 2025
बदमाशो ने ग्राउंड फ्लोर और फस्ट फ्लोर को टारगेट किया। जब हमाला हुआ तब एल्विश घर पर नही थे। घटना की जांच में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि एल्विश को हाल के दिनों में किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी।
फाजिलपुरिया कनेक्शन की जांच…
पुलिस इस घटना को हाल ही में सिंगर फाजिलपुरिया पर हुए हमले से जोड़कर भी देख रही है। जांच की दिशा में यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं दोनों घटनाओं के तार एक ही गैंग से तो नहीं जुड़े हैं।
