बिग बॉस OTT 3′ की विनर सना मकबूल, जिन्होंने शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता, अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। सना मकबूल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म नेमेसिस में नजर आएंगी, जिसे स्काई स्पेस फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। सना पहले भी ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा ले चुकी हैं, जहां उन्होंने सातवां स्थान हासिल किया था। अब वह बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं।
सना की पहली फिल्म नेमेसिस एक महिला केंद्रित सस्पेंस थ्रिलर होगी, जो उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान दिलाएगी। 14 अक्टूबर को मुंबई में इस फिल्म का लॉन्च इवेंट हुआ, जहां सना अपने को-स्टार्स गौरव चोपड़ा, नवाब शाह, शाजी चौधरी, और अन्य कलाकारों के साथ मौजूद थीं। इस मौके पर डायरेक्टर परिवेश सिंह, प्रोड्यूसर आलोक कुमार चौबे, और म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा भी उपस्थित थे।
सना ने इस मौके पर कहा, “टीवी पर मुझे बहुत प्यार मिला है और मैंने तमिल व तेलुगु फिल्मों में भी काम किया, लेकिन मेरा सपना हमेशा से हिंदी फिल्मों में हीरोइन बनने का था। अब नेमेसिस के जरिए मेरा सपना पूरा हो रहा है, जिसके लिए मैं अपनी टीम का दिल से धन्यवाद करती हूं।”
फिल्म के डायरेक्टर परिवेश सिंह के मुताबिक, नेमेसिस एक सस्पेंस थ्रिलर है, लेकिन इसकी कहानी और प्रस्तुतिकरण कुछ अलग और बेहद दिलचस्प होगा।
