Bigg Boss 19 Show Updates: टीवी का फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर तरफ से सुर्खिया बटोर रहा है, शनिवार को वीकेंड का वार था, जिसमें शो को होस्ट कर रहे सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई। और कई लोगों को अगाह किया कि वो खुलकर खेले। और आज वीकेंड के वार में बिग बॉस 13 सीजन की फेम शहनाज गिल गेस्ट के रुप में आएंगी। और साथ ही किसी नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होगी।
शो में As a guest के रुप में आएंगी बिग बॉस 13 की फेम…
शो के प्रोमों में दिखाया गया कि – सलमान खान कहते है आज आपके लिए कुछ वाइल्ड सरप्राइजेज वेट कर रहें हैं वैसे ही बिग बॉस की फेम कंटेस्टेंट शहनाज गिल की स्टेज पर एंट्री होती है। सलमान उनका स्वागत करते हैं।
सलमान खान से शहनाज कहती हैं मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करने आईं हूं, जो सपना है पूरा कर दो…इस पर सलमान पूछते हैं क्या ?
फिर वो किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का स्वागत करते हैं। लेकिन वो कंटेस्टेंट कौन होगा उसका खुलासा अभी नही हुआ हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस 17 की के विनर ने घर वालो को किया रोस्ट…
बिग बॉस 17 सीजन के विनर मुनव्वर फारुकी भी बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में गेस्ट के रुप में एंट्री की और अपने रोस्टिंग के अंदाज में घर वालो को जमकर रोस्ट करते नजर आएंगे। प्रणीत, अभिषेक, स्नेहल और अमाल प्रोमो में सबको रोस्ट करते नजर आएं। प्रोमो देखकर लगता है आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है।
View this post on Instagram
बीते एपिसोड में सलमान ने लगाई थी कंटेस्टेंट की क्लास…
अगर आप बिग बॉस देखते है तो आपने देखा होगा अमाल अकसर सोते नजर आते हैं। इस पर सलमान ने अमाल को खूब फटकार लगाई। सलमान पहले स्टेज पर एक चेयर मंगवाते हैं और उसमें सोने की एक्टिंग करते है। ये कोई मजाक या जोक नहीं बल्कि उन्होंने एक कंटेस्टेंट की एक्टिंग की है। वो कोई और नहीं बल्कि सिंगर अमाल मलिक हैं। वो अमाल से पूंछते क्या आप सोने आएं हैं? असली अमाल मलिक कौन है? आपने बता दिया क्या? सलमान ने गुस्से में कहा कि – बेसिकली एक फ्रंट फुट वाला आदमी महज एक बैकग्राउंट आर्टिस्ट बनकर रह गया है।
View this post on Instagram
नेहल और फरहाना की लगाई क्लास…
सलमान ने नेहल को कहा आप हर मुद्दे में बिना मतलब घुसती हैं। और फरहाना को दी उनकी गलियों की बुक दोनों कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए उनकी गलतियां बताई, कह फुटेज लेने के लिए बिना बात के हंगामा करती हैं। नेहल को कहा चिंगारी लगाने का काम करती है। फरहाना को दी उनकी ही गालियों की बुक और उनसे पढ़ने को कहा। दोनों कटेस्टेंट को जमकर फटकार लगाई।
View this post on Instagram
कुनिका के बेटे ने बताई अपने मां के स्ट्रगल की कहानी!
फरहाना ने कुनिका को गाली दी थी, और काफी सारे अपशब्द कहे थे, उन्होंने कहा था आपके बच्चो को आपको देखकर शर्म आ रही होगी। लेकिन जब कुनिका के बेटे शो में आएं और अपनी मां को देखकर भावुक हो गएं और कहा – ‘ मम्मा आप शो में बहुत अच्छा खेल रहें हो पूरा हिंदुस्तान आपको देख रहा है। पूरा किन्नर समाज, दूधवाला सभी लोग आपको सपोर्ट कर रहें हैं। मैं दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान हूं की आप मेरी मां हैं।’ काफी इमोशनल करने वाला मूमेंट रहा, उन्होंने अपनी मां की लाइफ के बारें में भी सभी को बताया।
View this post on Instagram
इस शो के कंटेस्टेंट…
इस बार शो में कई सेलिब्रिटीज, इंफ्लूएंसर, कॉमेडियन और यूट्यूबर सभी तरह के कंटेस्टेंट शामिल हैं, जिसमें तानिया मित्तल, मृदुल, जीशान , प्रणीत मोरे, अशनूर, गौरव, कोनिका, नेहल , अभिषेक जैसे कंटेस्टेंट शामिल हैं।
