Bigg Boss 19 Winner: टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर अनुपमा सीरियल के फेम एक्टर गौरव खन्ना बन गए। बिग बॉस 19 का आखिरी एपिसोड 7 दिसंबर यानि रविवार को था, जिसमें नया विनर मिल गया है। टॉप 2 में फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना थे, दोनों की जर्नी कमाल की रही एक बिना गाली दिए पंच लाइन से ही शो को जीतकर विनर बन गए, तो वहीं फरहाना जो अपनी बातों को बिना डर के रखने वाली बेबाक कंटेंस्ट, जिन्हें घर वालों ने पहले हफ्ते ही घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया था, वो टॉप 2 तक बनी रहीं।
Read More: Praneet More will be the winner of Bigg Boss 19:प्रणीत मोरे होंगे bigg boss 19 का विनर!
कौन थे टॉप 5
शो में बीते दिन रविवार को फिनाले राउंड था, जिसमें 5 कंटेस्टेंट जो कि टॉप 5 में शामिल थे, वो थे अमाल मलिक, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट।

पहले राउंड में अमाल मलिक टॉप 5 से बाहर हो गए, उसके बाद तान्या मित्तल भी टॉप 4 से बाहर हो गई। फिर टॉप 3 में बचे प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना, जिसके बाद प्रणीत भी बाहर हुए।
View this post on Instagram
आखिर में काफी संस्पेस बनाए रखने के बाद शो के होस्ट सलमान खान ने शो के विनर का अनाउंसमेंट किया और गौरव खन्ना शो के विनर बन गए।
पहले हफ्ते में एविक्ट हुई फरहाना रही सेकेंड रनरअप
फरहाना भट्ट ने जब शो में एंट्री ली थी, तब उनके सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर महज 40 हजार फॉलोअर्स थे और अब उनके फॉलोवर्स 40 हजार से बढ़कर 2.2M हो गए, जो ये बताता है, कि उन्होंने कितने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट ने तो उन्हें पहले हफ्ते ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन उनके बेबाक अंदाज, निडर, जूनून ने लोगों का दिल जीता और टॉप 2 तक वो बनी रही।

गौरव खन्ना की बात करें तो
टीवी के सुपरस्टार गौरव खन्ना ने अनुपमा सीरियल में तो अपने अनुज कपाड़िया के रोल से तो लोगों का दिल जीता ही था, साथ ही शो में लोगों ने उन पर उंगलियां उठाई गई, कहा गया वो पूरे दिन एक्टिंग करते हैं, फ्रंट फुट पर नहीं खेलते, लेकिन उनके 1 लाइनर जबाव और समझदारी, रिस्पेक्टफुली बातों ने उन्हें बिग बॉस 19 का विनर बना दिया।
गौरव की बात हुई सच!
बता दें कि, गौरव और फरहाना की लड़ाई हुई थी, जिसमें फरहाना ने उन्हें काफी बुरा – भला कहा था, तभी सबने गौरव का एक अलग रुप देखा। थोड़ा उनका अग्रेशन दिखा। तब उन्होंने फरहाना से कहा था कि- ‘देख लेना ये सीजन गौरव खन्ना के नाम से जाना जाएगा, और लोग कहेंगे तू गौरव खन्ना के सीजन में आई थी, और मैं ट्रॉफी लेकर हाथ में खड़ा रहूंगा और तू कोने में खड़े होकर मेरे लिए ताली बजाएगी।’
बीते दिन वहीं हुआ गौरव हाथ में ट्रॉफी ले रहें थे, फरहाना वहीं खड़ी ताली बजा रहीं थी।
