Bigg Boss 19 Success Party: बिग बॉस 19 सीजन खत्म हुए काफी दिन हो गए लेकिन ये सीजन अब भी चर्चाओं में बना है, अब एक फिर बिग बॉस 19 की चारो तरफ बात हो रही है, दरअसल इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट एक बार फिर साथ दिखाई दिए। सभी कंटेस्टेंट एक साथ दुबई पहुंचे।
बता दें कि, बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी दुबई में आयोजित की गई, जिसमें बिग बॉस 19 सीजन के सभी कंटेस्टेंट एक साथ नजर आएं।
Bigg Boss 19 Success Party: सक्सेज पार्टी में शामिल हुए कंटेस्टेंट
‘डैन्यूब प्रॉपर्टीज’ की ओर से दुबई में बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नीलम, बसीर , अशनूर समेत सभी कंटेस्टेंट अपनी फैमिली के साथ दुबई पहुंचे और इस पार्टी में शामिल हुएं।
Bigg Boss 19 Success Party: इवेंट के दौरान सभी कंटेस्टेंट ने जमकर की मस्ती
जब सभी दुबई जा रहे थे, तो आवेस दरवार ने प्रणीत और मालती के बीच चल रहे विवाद को खत्म कर बात करवाने की कोशिश की। हालांकि दोनों बाद में हंसते हुए एक – दूसरे से बात करते नजर आएं वहीं अमाल और शहबाज की मस्ती, गौरव , अशनूर, आवेस ,फरहाना भट्ट, बसीर, प्रणीत की मस्ती, अमाल का गाना और गौरव तान्या की एक्टिंग करते दिखाई दिए। वहीं तान्या एक बार फिर आंसू बहाते नजर आईं।

गौरव ने की तान्या की एक्टिंग
टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना ने तान्या की एक्टिंग की गौरव खन्ना स्टेज से नीचे उतरे और एक चेयर के पास बैठें और कहा – ‘मेरे कल्पू काका, स्टूल काका आपको पता है मेरे घर में स्टूल बनाने की फैक्ट्री है लेकिन ये जो कुनिका जी है न वो कहती हैं तुममे संस्कार नहीं हैं, लेकिन मैं कहती हू जब स्टूल में डल्लब नहीं है तो मुझमें संस्कार कैसे होंगे’ एक्टर की एक्टिंग देख वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
Today, GK mocked her again and I am glad that Rizwan uncle asked her how she survived in that house without any support & as usual Tanya answered it beautifully ❤️
I hope 17 loggo ka Tanya se obsession khatm ho & Tanya rojgar Yojana se aage badhe☺️#TanyaMittal #TanyaMittal𓃵 pic.twitter.com/TiSROBMtUh
— 𝒉. (@chillichillyy) January 6, 2026
अमाल ने अपने पिता और गौरव के साथ गाया गाना
अमाल और उनके साथ उनके पिता ने गाना गया उनके साथ गौरव खन्ना और डैन्यूब के मालिक भी गाना गाते हुए नजर आएं। सभी ने ‘हम ना करेंगे प्यार गाने को गाया’, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
Wholesome ❤️
Malliks turning it into a musical night
@AmaalMallik @daboomalik #AmaalMallik#BB19 pic.twitter.com/vZybTMOEah
— BiggBoss19(Amaal) (@Boss19Bigg13445) January 7, 2026
तान्या रोते हुए आई नजर!
तान्या ने पार्टी के दौरान कहा कि- ‘तो वापस जो मेरे साथ हो रहा था ना, मेरी छोटी-छोटी बातों पर मजाक उड़ा रहे थे सब, पूरे 17-17 लोग मिलकर एक ही लड़की का मजाक उड़ा रहे थे, उस सिचुएशन से मैं अपने आपको बहुत दूर रखना चाहती हूं। इसे गुंटुआ बोल रही हैं, इसे डुग्गू बोल रही है, लेकिन आप कभी बैठो एक घर में, जब 16 लोग आपके खिलाफ हों, और वो आपको झूठा बोल रहे उस बात के लिए, जो आपने बचपन से जी हो। आज भी घर दिखाने के बाद कई सारे लोगों ने कह दिया कि मामा का घर है। मतलब एक लिमिट होती है किसी चीज की, उसके बाद इंसान को लगता है कि अगर आपको मानना ही नहीं है तो मुझे आपको बताना क्यों है? तो मैं आपके घर में तो बहुत खुशी से आई हूं।’
The way Rizwan uncle his family treated her n praised her…how Daboo uncle treated her…well deserved.. hope she takes now all the good memories.. n heal..❤️
16 khilaf log got the answers loud n clear…#TanyaMittal #Amaanya pic.twitter.com/XFwhUawowQ
— İŋƘƴ Țrªil§ ✍️🤎 (PATHFINDER) (@inkytrails00) January 6, 2026
